ETV Bharat / state

थराली: बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Corona virus

थराली में सोमवार को दुकान से लेकर सड़क तक लोगों की अनियंत्रित भीड़ नजर आई. ऐसे में पुलिस कर्मी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते नजर आए.

बाजारों में उमड़ी भीड़
बाजारों में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:43 PM IST

Updated : May 5, 2020, 10:55 AM IST

थराली: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन फेज 3 शुरू हो गया है. जिसके चलते ग्रीन जोन में बाजार खुलने के साथ-साथ लोगों की आवजाही भी शुरू हो गई है. लेकिन, जिले के थराली बाजार में सोमवार की सुबह से ही बैंक और दुकान से लेकर सड़क तक लोगों की अनियंत्रित भीड़ नजर आई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

इस दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी लोगों में सामाजिक दूरी बनाते नजर आए. लेकिन, लोग बाजारों में सामाजिक दूरी का उलंघन करते रहे. ऐसे में ग्रीन जोन भी आने वाले समय में सुरक्षा की दृष्टी से चुनौतीपूर्ण है. वहीं शराब की दुकानोंं के बाहर लोगों की भीड़ सुबह से ही दुकान खुलने का इंतजार कर रही थी.

हालांकि, पुलिस ने दुकान के बाहर खड़े सभी लोगों को नियंत्रित कर लाइन में लगाया. साथ ही जहां एक तरफ बाहरी राज्यों से प्रवासियों को राज्य में वापस घर लाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बाजारों में शराब के लिए भीड़ लगाए लोग प्रशासन के लिए बेहद चुनौतिपूर्ण रहेगा.

पढ़ें- दीन गांव में क्वारंटाइन की उड़ी धज्जियां, दूसरे राज्यों से घर आए हैं लोग

वहीं एक ओर बाहरी राज्यों से प्रवासियों को घर लाया जा रहा है. साथ ही बाजारों में अनियंत्रित भीड़ के साथ शराब के लिए लोगों की मारामारी. ऐसे में कहीं न कहीं आने वाला समय प्रशासन के लिए बेहद चुनौतिपूर्ण हो सकता है.

थराली: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन फेज 3 शुरू हो गया है. जिसके चलते ग्रीन जोन में बाजार खुलने के साथ-साथ लोगों की आवजाही भी शुरू हो गई है. लेकिन, जिले के थराली बाजार में सोमवार की सुबह से ही बैंक और दुकान से लेकर सड़क तक लोगों की अनियंत्रित भीड़ नजर आई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां.

इस दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी लोगों में सामाजिक दूरी बनाते नजर आए. लेकिन, लोग बाजारों में सामाजिक दूरी का उलंघन करते रहे. ऐसे में ग्रीन जोन भी आने वाले समय में सुरक्षा की दृष्टी से चुनौतीपूर्ण है. वहीं शराब की दुकानोंं के बाहर लोगों की भीड़ सुबह से ही दुकान खुलने का इंतजार कर रही थी.

हालांकि, पुलिस ने दुकान के बाहर खड़े सभी लोगों को नियंत्रित कर लाइन में लगाया. साथ ही जहां एक तरफ बाहरी राज्यों से प्रवासियों को राज्य में वापस घर लाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बाजारों में शराब के लिए भीड़ लगाए लोग प्रशासन के लिए बेहद चुनौतिपूर्ण रहेगा.

पढ़ें- दीन गांव में क्वारंटाइन की उड़ी धज्जियां, दूसरे राज्यों से घर आए हैं लोग

वहीं एक ओर बाहरी राज्यों से प्रवासियों को घर लाया जा रहा है. साथ ही बाजारों में अनियंत्रित भीड़ के साथ शराब के लिए लोगों की मारामारी. ऐसे में कहीं न कहीं आने वाला समय प्रशासन के लिए बेहद चुनौतिपूर्ण हो सकता है.

Last Updated : May 5, 2020, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.