थराली: देवाल-मुन्दोली-वाण मोटरमार्ग इन दिनों गड्ढो में तब्दील हो चुका है. जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाओं को खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग सहित क्षेत्रीय विधायक को सड़क की दुर्दशा से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने विधायक मुन्नी देवी की गाड़ी के आगे गड्ढे में पौधरोपण किया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मोटरमार्ग पर गड्ढे भरने के साथ ही हॉटमिक्स से डामरीकरण करने की घोषणा की थी, इसके बावजूद इस कार्य को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है और न ही सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं. ऐसे में देवाल के लोगों ने सरकार को आइना दिखाने के लिए सड़कों में बने गड्ढों को भरने के लिए पौधरोपण किया.
ये भी पढ़ें: कांवड़ियों के लिए बॉर्डर पर है गंगाजल की व्यवस्था, हरिद्वार में प्रवेश निषेध
इन युवाओं ने देवाल बाजार में थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह का वाहन रोककर सड़कों पर बने गड्ढों में फूलों का पौधा लगाकर अपना विरोध जताया. स्थानीयों का कहना है कि लंबे समय से सड़क में गड्ढे बने हुए हैं. मालूम ही नहीं चलता कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है. ऐसे में लोगों ने जल्द से जल्द देवाल मोटरमार्ग पर गड्ढे भरने के साथ ही डामरीकरण कराए जाने की मांग की है.