ETV Bharat / state

चमोली में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह का हल्लाबोल, कहा- प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला

चमोली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की जनता परेशान है.

Uttarakhand Latest News
पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह का चमोली दौरा
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 10:27 PM IST

चमोली/रुद्रप्रयाग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बुधवार को चमोली के दौरे पर रहे. इस दौरान गोपेश्वर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने पीसीसी चीफ का फूल-माला के साथ स्वागत किया. चमोली दौरे पर पहुंचे प्रीतम सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार का जीरो टॉलरेंस कहीं दिख नहीं रहा. हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार को लेकर जो फैसला दिया है, वह सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है.

चमोली में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह का हल्लाबोल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को मंजूरी

प्रीतम सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में सरकार ने किसानों के ऋण माफ का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है. किसान सम्मान निधि में भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार लगातार किसान विरोधी काम कर रही है. केंद्र ने किसान विरोधी कानून बनाया है. जिसका कांग्रेस पूरी तरह से विरोध करती है. पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. महंगाई से आम आदमी त्रस्त है. प्रदेश की जनता को सरकार की गलत नीतियों से जूझना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी में हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जा रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाए. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गांव लौटे प्रवासियों के लिए आज तक रोजगार की कोई नीति नहीं बन सकी है. जिससे प्रवासियों को फिर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे. ऐसे में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार इस्तीफा दे देना चाहिए था.

चमोली/रुद्रप्रयाग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बुधवार को चमोली के दौरे पर रहे. इस दौरान गोपेश्वर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने पीसीसी चीफ का फूल-माला के साथ स्वागत किया. चमोली दौरे पर पहुंचे प्रीतम सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार का जीरो टॉलरेंस कहीं दिख नहीं रहा. हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार को लेकर जो फैसला दिया है, वह सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है.

चमोली में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह का हल्लाबोल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को मंजूरी

प्रीतम सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में सरकार ने किसानों के ऋण माफ का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है. किसान सम्मान निधि में भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार लगातार किसान विरोधी काम कर रही है. केंद्र ने किसान विरोधी कानून बनाया है. जिसका कांग्रेस पूरी तरह से विरोध करती है. पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. महंगाई से आम आदमी त्रस्त है. प्रदेश की जनता को सरकार की गलत नीतियों से जूझना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी में हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जा रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाए. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गांव लौटे प्रवासियों के लिए आज तक रोजगार की कोई नीति नहीं बन सकी है. जिससे प्रवासियों को फिर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे. ऐसे में मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार इस्तीफा दे देना चाहिए था.

Last Updated : Nov 18, 2020, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.