चमोली: यात्रा सीजन में केदारनाथ से चोपता होते हुए बदरीनाथ आने वाले यात्रियों को गोपेश्वर में जाम की समस्या का सामना नहीं करना होगा. साथ ही तीर्थयात्री गोपेश्वर नगर का दीदार करने के साथ ही पौराणिक भगवान गोपीनाथ मंदिर के भी दर्शन कर सकेंगे.
अब घूमिए गोपेश्वर: आज तक पार्किंग न होने की वजह से गोपेश्वर शहर में प्रवेश करने वाले यात्री वाहनों को बाईपास मार्ग से भेज दिया जाता था. इस कारण तीर्थयात्री भगवान गोपीनाथ मंदिर के दर्शन नहीं कर पाते थे. अब जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने नगर पालिका क्षेत्र में पार्किग स्थल चयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ लीसा बैंड, पोखरी बैंड, चमोली पुल के समीप, चमोली शुलभ शौचालय के पास, गोपेश्वर बस स्टैंड तथा अभियोजन कार्यालय के समीप सर्वे किया. उन्होंने तहसीलदार को शीघ्र इन स्थलों की डीमार्किंग करते हुए एरिया की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही आर्किटेक्ट को चमोली पुल के पास भू गार्भिक सर्वे कराते हुए रिपोर्ट बनाने तथा अपर जिलाधिकारी को लीसा बैंड स्थित खाली पड़ी जमीन के मालिक से वार्ता करने को कहा.
ये भी पढ़ें: Traffic Jam in Haridwar: हरिद्वार में भयंकर जाम, घंटों फंसे रहे लोग, चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
गोपेश्वर में कई जगह बनेंगी पार्किग: डीएम ने कहा कि गोपेश्वर में पार्किंग की बड़ी समस्या है. दिन प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत चमोली गोपेश्वर के पार्किग के लिए मास्टर प्लान बनाने के क्रम में पूरे नगरपालिका क्षेत्र का सर्वे किया गया. जिसमें नगरपालिका, तथा पुलिस के अधिकारी शामिल रहे. अलग-अलग जगहों पर छोटी-छोटी पार्किंग बनाई जाएंगी. जिससे जाम की समस्या कम हो. निरीक्षण में पुलिस अक्षीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी पुलिस, आर्किटेक्ट हर्षित, उपाधीक्षक नताशा सिंह, अधिशासी अभियन्ता आरडब्ल्यूडी अलादिया, ईओ नगर पालिका सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार धीरज राणा आदि मौजूद रहे.