चमोली: 7 फरवरी को ऋषिगंगा की जलप्रलय के बाद से तपोवन टनल में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है. रविवार को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने टनल से एक और शव बरामद किया है. जिसकी पहचान धीरेंद्र पुत्र हर्ष लाल कोट गांव पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है.
जोशीमठ थाने के एसआई सुमित बडोनी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है. अभी तक आपदा में लापता 204 लोगों में से 82 लोगों के शव और 35 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं. अभी 121 लोग लापता चल रहे हैं. अब तक मिले शवों में से 49 की शिनाख्त की जा चुकी है.
पढ़ें- ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर
बता दें सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा नदी में बाढ़ आ गई थी. जिससे तबाही जैसे हालात पैदा हो गये थे. आपदा में मलबे के ढेर में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट भी बर्बाद हो गया था. अभी भी यहां पर लोगों की तलाश में मलबा हटाने का काम चल रहा है