चमोली: देवभूमि में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. गोपेश्वर इलाके के कोठियालसैंण में एक घर की छत पर पॉलीथिन में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिला है. भवन स्वामी और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी चमोली थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से नवजात शिशु को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा, जहां शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कोठियालसैंण कस्बे में एक तीन मंजिला इमारत है. इमारत की छत पर सुबह नौ बजे भवन स्वामी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. भवन स्वामी छत पर गए तो देखा कि वहां पॉलीथिन में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था. उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों के साथ पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: 13 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 330 पहुंचा आंकड़ा, 58 स्वस्थ
पुलिस ने तत्काल बच्चे को 108 की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया, जहां उसका चेकअप किया गया. जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मानक सक्सेना ने बच्चे को ऑब्जर्वेशन में रखा है. शिशु की हालत सामान्य है और वो पूरी तरह स्वस्थ है.