चमोली: नंदाकिनी में बहकर एक गाय नंदप्रयाग में नदी किनारे फंस गई. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत के बाद पहले उसे रस्सियों के सहारे नदी के तट पर लायी. फिर क्रेन की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला.
बता दें कि घाट क्षेत्र से बहने वाली नंदाकिनी नदी में एक गाय बहकर नंदप्रयाग में नदी किनारे पानी कम होने के कारण अटक गई, लेकिन जहां गाय फंसी हुई थी, वहां नदी में तेज उफान होने के कारण गाय तक जाने का रास्ता नहीं था. स्थानीय लोगों ने गाय का रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन से मदद मांगी.
ये भी पढ़ें: PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर
सूचना पर एनडीआरएफ टीम राहत-बचाव संशाधनों के साथ मौके पर पहुंची. जिस स्थान पर गाय फंसी हुई थी, वहां जाने का रास्ता न होने के कारण एनडीआरएफ के जवान रस्सियों के सहारे नदी किनारे फंसी गाय तक पहुंचे. एनडीआरएफ जवानों ने रस्सियों से बांधकर गाय का रेस्क्यू करने का प्रयत्न किया गया, लेकिन गाय का वजन अधिक होने के कारण इसमें सफलता नहीं मिली.
जिसके बाद नंदप्रयाग में ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर सड़क निर्माण कर रही एजेंसी द्वारा क्रेन उपलब्ध करवाई गई. क्रेन की बेल्ट पर एनडीआरएफ के जवानों ने गाय को बांधकर खींचा, जिसकी वजह से गाय को बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ टीम का धन्यवाद अदा किया.