ETV Bharat / state

चमोली: एनडीआरएफ ने 5 शवों को किया रेस्क्यू, बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या - तपोवन बैराज साइट

डीएम स्वाति एस भदौरिया ने तपोवन बैराज मे जमा मलबे को खाली करने के लिए एनटीपीसी को अतिरिक्त मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैराज मे नदी का पानी न जाए इसके लिए बैराज के ऊपरी छोर से नदी को दूसरी ओर डायबर्ट करने को कहा है.

chamoli
चमोली आपदा
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 12:15 PM IST

चमोली: तपोवन बैराज टनल साइट के साथ-साथ रैणी गांव के पास भी मलबे में दबे लोगों की खोजबीन जारी है. कर्मियों द्वारा लगातार राहत-बचाव कार्य जारी है. शनिवार को तपोवन बैराज साइट से एनडीआरएफ को अभी तक 5 शव बरामद किए हैं. जिसके बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. जबकि अभी भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 137 लोग लापता चल रहे हैं. चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन व रैणी मे रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए.

एनडीआरएफ ने 5 शवों को किया रेस्क्यू.

डीएम ने तपोवन बैराज मे जमा मलबे को खाली करने के लिए एनटीपीसी को अतिरिक्त मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैराज मे नदी का पानी न जाए इसके लिए बैराज के ऊपरी छोर से नदी को दूसरी ओर डायबर्ट करने को कहा है. ताकि बैराज और टनल से मलबे का जल्द निस्तारण किया जा सकें.

पढ़ें: कर्णवाल के कुरड़ी गांव का हाल बेहाल, पानी में डूबे रास्ते बयां कर रहे बदहाली

बैराज में पंपों से पानी निकालने के बाद इसमें भरा मलबा सूखने लगा है और इसमें एक्साबेटर मशीनें लगाकर मलबे में लापता लोगों की खोजबीन कर रही हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि रैणी क्षेत्र में भी मैन साइट पर खोजबीन का काम पूरा हो चुका है. नदी के किनारे भी खोजबीन की जा चुकी है और अब नदी के ऊपरी साइड मलबे से दबे लोगों की तलाश की जा रही है. जोशीमठ लाल बाजार स्थित एचसीसी कार्यालय मे आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, एनटीपीसी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एनटीपीसी को क्षेत्र मे फैले मलबे का उचित निस्तारण कराने के निर्देश हैं, ताकि भविष्य मे कोई खतरा पैदा न हो सकें.

चमोली: तपोवन बैराज टनल साइट के साथ-साथ रैणी गांव के पास भी मलबे में दबे लोगों की खोजबीन जारी है. कर्मियों द्वारा लगातार राहत-बचाव कार्य जारी है. शनिवार को तपोवन बैराज साइट से एनडीआरएफ को अभी तक 5 शव बरामद किए हैं. जिसके बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. जबकि अभी भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 137 लोग लापता चल रहे हैं. चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन व रैणी मे रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सर्च अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए.

एनडीआरएफ ने 5 शवों को किया रेस्क्यू.

डीएम ने तपोवन बैराज मे जमा मलबे को खाली करने के लिए एनटीपीसी को अतिरिक्त मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैराज मे नदी का पानी न जाए इसके लिए बैराज के ऊपरी छोर से नदी को दूसरी ओर डायबर्ट करने को कहा है. ताकि बैराज और टनल से मलबे का जल्द निस्तारण किया जा सकें.

पढ़ें: कर्णवाल के कुरड़ी गांव का हाल बेहाल, पानी में डूबे रास्ते बयां कर रहे बदहाली

बैराज में पंपों से पानी निकालने के बाद इसमें भरा मलबा सूखने लगा है और इसमें एक्साबेटर मशीनें लगाकर मलबे में लापता लोगों की खोजबीन कर रही हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि रैणी क्षेत्र में भी मैन साइट पर खोजबीन का काम पूरा हो चुका है. नदी के किनारे भी खोजबीन की जा चुकी है और अब नदी के ऊपरी साइड मलबे से दबे लोगों की तलाश की जा रही है. जोशीमठ लाल बाजार स्थित एचसीसी कार्यालय मे आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, एनटीपीसी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एनटीपीसी को क्षेत्र मे फैले मलबे का उचित निस्तारण कराने के निर्देश हैं, ताकि भविष्य मे कोई खतरा पैदा न हो सकें.

Last Updated : Feb 21, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.