थराली: विकास खंड थराली में शहीद भवानी दत्त जोशी राजकीय इंटर कॉलेज चेपड़ो में छात्र-छात्राओं के लिए नशामुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. ये अभियान बार एसोसिएशन थराली के तत्वावधान में सिविल जज सहिस्ता बानो की अध्यक्षता में आहूत किया गया. इस नशामुक्ति अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराना था.
इस दौरान बार एसोसिएशन और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नौनिहालों में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जिसके प्रभाव में आकर युवा अपना भविष्य खराब कर लेते हैं. ऐसे में जरूरत है कि इस तरह के जागरुकता अभियान चलाकर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें नशे के दलदल में धंसने से बचाया जा सके. वहीं, न्यायिक मजिस्ट्रेट सहिस्ता बानो ने छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेशः अवैध बहुमंजिला इमारतों पर MDDA सख्त, दो भवनों को किया सील
दरअसल, वर्तमान में न्यायालय नैनीताल के आदेश पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील क्षेत्र में नशामुक्ति जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले भी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कई विद्यालयों में इस तरह के अभियान चलाए जा चुके हैं. जिनमें विधिक जानकारों और सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज चेपड़ो के प्रधानाचार्य दिग्पाल गड़िया ने कहा कि हर रोज प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: लीसा श्रमिक और ठेकेदार संगठनों ने की तालाबंदी, विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीदत्त कुनियाल और देवेन्द्र रावत ने कहा कि जागरुकता अभियान में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया है. साथ ही उन्हें नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई गई.