ETV Bharat / state

चमोली जनपद में बारिश का कहर, नारायणबगड़ स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी - नारायणबगड़ बाजार न्यूज

चमोली जनपद में हुई मूसलाधार बारिश ने नारायणबगड़ विकासखंड में कहर बरपाया है. बारिश का पानी नारायणबगड़ के स्वास्थ्य केंद्र में घुसने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही नारायणबगड़ बाजार की मुख्य रोड पानी से लबालब नजर आई.

Tharali latest news
थराली लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 7:42 PM IST

थराली: चमोली जनपद और आसपास के क्षेत्रों में बीते रोज हुई जोरदार बारिश ने काफी नुकसान किया है. नारायणबगड़ विकासखंड में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नारायणबगड़ के स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुसने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें, नारायणबगड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम कक्ष, महिला वॉर्ड, पुरुष वॉर्ड और अस्पताल की गैलरी में पानी भर गया. इस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल के डॉक्टर नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पहली बार अस्पताल में पानी भरा है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है.

चमोली जनपद में बारिश का कहर.

वहीं, मुख्य बाजार में सड़कों में जलभराव होने से वाहन स्वामियों और राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई सालों से नारायणबगड़ मुख्य बाजार में बारिश का पानी भर जाता है, जिसके चलते यहां बीमारियां फैलने का भय बना रहता है.

पढ़ें- राजनीतिक अस्थिरता के गॉसिप पर बोली बीजेपी- पार्टी में ऑल इज वेल

स्थानीय लोगों बताया कि इस संबंध में शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है.

थराली: चमोली जनपद और आसपास के क्षेत्रों में बीते रोज हुई जोरदार बारिश ने काफी नुकसान किया है. नारायणबगड़ विकासखंड में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नारायणबगड़ के स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुसने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें, नारायणबगड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम कक्ष, महिला वॉर्ड, पुरुष वॉर्ड और अस्पताल की गैलरी में पानी भर गया. इस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल के डॉक्टर नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पहली बार अस्पताल में पानी भरा है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है.

चमोली जनपद में बारिश का कहर.

वहीं, मुख्य बाजार में सड़कों में जलभराव होने से वाहन स्वामियों और राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई सालों से नारायणबगड़ मुख्य बाजार में बारिश का पानी भर जाता है, जिसके चलते यहां बीमारियां फैलने का भय बना रहता है.

पढ़ें- राजनीतिक अस्थिरता के गॉसिप पर बोली बीजेपी- पार्टी में ऑल इज वेल

स्थानीय लोगों बताया कि इस संबंध में शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.