चमोली: सूबे में महिला अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते रोज थराली स्थित तिलवाड़ी डिग्री कालेज से परीक्षा देकर वापस घर लौट रही छात्रा से दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. थराली पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है.
बता दें, थराली स्थित तलवाड़ी डिग्री कालेज से दो छात्राएं परीक्षा देकर लौट रहीं थी, तभी थराली की ओर से आ रहे कार सवार दो युवकों से दोनों छात्राओं ने लिफ्ट मांगी. कुछ दूरी पर एक छात्रा का घर आ जाने पर वह कार से उतरकर चली गई. छात्रा के उतरने के बाद कार सवार दोनों युवकों ने कुछ दूरी के बाद कार में सवार दूसरी छात्रा को अकेले देखते हुए उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी. छात्रा के काफी विरोध के बाद जब वह नहीं माने तो छात्रा ने खुद को बचाने के लिए चलती कार से छलांग लगा दी, जिससे छात्रा को गंभीर चोटें भी आई हैं.
पढे़ं- हरिद्वार में गंदगी की समस्या पर मुख्यमंत्री गंभीर, कहा- जल्द ही तैयार होगी स्थायी नीति
किसी तरह छात्रा ने थराली थाने में पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को कार समेत हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में पुरसाड़ी जेल भेज दिया है.