थराली: पूर्व विधायक डॉ. जीतराम और वर्तमान विधायक मुन्नी देवी शाह जनता के बीच जा कर अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर संवाद कर रहे हैं. वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक डॉ. जीतराम का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में जीतराम अपने कार्यकाल में थराली को जिला बनाने की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर थराली को जिला नहीं बनाया गया, तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन न तो थराली को जिला बनाया गया और न ही जीतराम ने अपने कार्यकाल में विधायक पद से इस्तीफा ही दिया.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव के खिलाफ DMA की याचिका पर सुनवाई टली
थराली विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक मुन्नी देवी शाह ने पूर्व विधायक डॉ. जीतराम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता को बरगलाने का काम किया है. झूठी बयानबाजी की थी. अब किस मुंह से जनता के बीच जा रहे हैं और किन विकास कार्यों के बारे में जनता को बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा कर्मियों की शासन से वार्ता फेल, आज रात 12 बजे से होगी हड़ताल
उन्होंने कितने विकास कार्य कराए हैं इसको क्षेत्र की जनता भली प्रकार से जानती है. जनता बेवकूफ नहीं है, वो सब समझती है. मुन्नी देवी ने कहा कि जीतराम ने थराली को जिला ना बनाने पर इस्तीफा देने की बात कही थी, लेकिन वो अपनी ही कही हुई बात पूरी नहीं कर पाए. साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में और भी कई बातें जनता के बरगलाने के लिए कही थीं.