ETV Bharat / state

विधायक महेंद्र भट्ट ने जिपं अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 5:22 PM IST

बदरीनाथ से बीजेपी विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कहा कि वर्ष 2014 में नंदादेवी राजजात के समय जिला पंचायत द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बगैर टेंडर के अपने चहेतों को निर्माण कार्य बांटे गए.

MLA Mahendra Bhatt accuses Chamoli district panchayat president
महेंद्र भट्ट ने जिप अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

चमोली: इन दिनों जहां जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी हैं. वहीं, अब बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. विधायक महेंद्र भट्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज होने की बात कही हैं.

दूसरी तरफ जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने भी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को सौंपा है.

ये भी पढ़ें: बागियों के आगे BJP मजबूर, अपनों से हो रही दूर, टिकट कटा तो क्या होगा सिटिंग MLA का प्लान B?

बीजेपी विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2014 में नंदादेवी राजजात के समय जिला पंचायत द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बगैर टेंडर के अपने चहेतों को निर्माण कार्य बांटे गए. जिसका संज्ञान स्वयं मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री ले चुके हैं. उन्होंने कहा जल्द ही सरकार की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर मुदकमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खुद उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं.

चमोली: इन दिनों जहां जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी हैं. वहीं, अब बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. विधायक महेंद्र भट्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज होने की बात कही हैं.

दूसरी तरफ जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने भी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को सौंपा है.

ये भी पढ़ें: बागियों के आगे BJP मजबूर, अपनों से हो रही दूर, टिकट कटा तो क्या होगा सिटिंग MLA का प्लान B?

बीजेपी विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2014 में नंदादेवी राजजात के समय जिला पंचायत द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बगैर टेंडर के अपने चहेतों को निर्माण कार्य बांटे गए. जिसका संज्ञान स्वयं मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री ले चुके हैं. उन्होंने कहा जल्द ही सरकार की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर मुदकमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने खुद उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.