चमोली: बीती 8 जनवरी से कश्मीर के गुलमर्ग से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का ढाई माह बीत जाने पर भी कोई पता नही चल पाया है. राजेंद्र सिंह नेगी के पिता बेटे के लिए सरकारी दफ्तरों और राजनेताओं के दफ्तरों में चक्कर काट रहे हैं. इसी बीच उन्होंने उप जिलाधिकारी कार्यालय कर्णप्रयाग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है.
बता दें कि 8 जनवरी को राजेन्द्र सिंह गुलमर्ग में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान राजेंद्र का पैर फिसल गया. जिसके बाद फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गये और लापता हो गए. जिसकी जानकारी सेना के द्वारा राजेन्द्र के परिजनों को दी गई थी. ढाई माह बीत जाने के बाद भी राजेंद्र का कोई पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राज्यपाल ने शक्ति परीक्षण कराने के दिए निर्देश
शुरुआती दौर में राजनेताओं से लेकर सामाजिक संगठनों ने राजेंद्र नेगी के देहरादून स्थित घर पहुंचकर खूब सांत्वना दी. साथ ही आश्वासन दिया गया कि राजेद्र सिंह को खोजकर वापस भारत लाया जाएगा लेकिन समय के साथ-साथ लोगों ने राजेंद्र को भुला दिया. राजेंद्र के पिता को अभी भी बेटे के वापस लौटने की आस है. इसीलिए उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से अपने बेटे की खोजबीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है.