चमोली: थराली विकासखंड के पिंडर नदी में खनन माफिया रिवर ट्रेनिंग के नाम पर अवैध खनन कर रहे हैं. खनन माफिया के बढ़ते हौसले को देख ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली को कुलसारी मल्ला बगड़ स्थित पट्टे से आवश्यकता से अधिक उपखनिज उठान की शिकायत की और नदी की धारा को दूसरे गांवों की तरफ परिवर्तित करने की शिकायत भी की.
कुलसारी, देवलग्वाड़ और सुनाऊ के ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन देकर केवल सीमांकित क्षेत्र में निर्धारित मात्रा के उपखनिज के चुगान करने का आग्रह किया है. खनन माफिया बिना अनुमति भारी मशीनों के साथ पिंडर नदी में चुगान की जगह खनन कार्य में लगे हुए हैं. नदी पर बांध बनाकर उसकी धारा को मोड़ते हुए खनन माफिया सीमांकित क्षेत्र से बाहर खनन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचती उससे पहले ही मफिया खनन किए गए क्षेत्रों में पानी की धारा को मोड़ सब कुछ समतल कर दिया. जिसकी वजह से जिला प्रशासन की टीम अधूरी नपाई के साथ ही लौट गई. ग्रामीणों का आरोप है कि जिस उद्देश्य से उन्होंने कुलसारी में रिवर ट्रेनिंग के लिए हामी भरी थी. वो पूरा नहीं हुआ बल्कि निर्धारित मात्रा से अधिक खनन कर माफिया ने कुलसारी को ही खतरे में डाल दिया है.
बारिश और अवैध खनन से ग्रामीणों को कृषि भूमि को होने वाले संभावित नुकसान का डर भी सता रहा है. रिवर ट्रेनिंग के पट्टे के पास में खाली पड़ी भूमि पर 8760 घनमीटर आरबीएम पड़ा हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत पर थराली तहसील के उपजिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.