चमोली: प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चमोली जिले के दशोली विकासखंड में बीते देर शाम एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी बिरही गंगा नदी में पलट गया. बताया जा रहा है कि वाहन में ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे. जिसमें से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गये हैं, जबकि एक लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.
गौर हो कि घटना दशोली विकासखंड के निजमुला-बिरही मोटर मार्ग की है. जहां शनिवार देर शाम को करीब 8 बजे निजमुला मोटरमार्ग पर सैंजी गांव की ओर जा रहा मैक्स वाहन तपाला ग्रामसभा के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी बिरही गंगा नदी में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन शवों को बरामद कर लिया. जबकि एक लापता बताया जा रहा है. तहसील प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में लगी है.
पढ़ें- देहरादून: सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का जल्द होगा आगाज, जानिए क्यों है खास
वहीं थानाध्यक्ष चमोली एम लखेड़ा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रात को ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था. रात होने के कारण रेस्क्यू टीमें सिर्फ दो शवों को ही खाई से निकल पाईं. जबकि रविवार सुबह गाड़ी में फंसे एक शव को निकाल लिया गया है. वहीं लापता एक व्यक्ति की तलाश जारी है.