चमोली: फूलों की घाटी में पहाड़ टूटने का वीडियो सामने आया है. इसकी तस्वीर हालांकि दूर से ही कैमरे में कैद हुई है. लेकिन तस्वीर इतनी खतरनाक है कि आप देखेंगे तो डर जाएंगे. पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर जंगल की तरफ आ रहा है.
पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिर कर हरे-भरे जंगलों को रौंदते हुए लुढ़क रहे हैं. हालांकि पहाड़ों पर बारिश नहीं है. इसके बावजूद भी भारी भूस्खलन लगातार हो रहा है. अलग-अलग जगहों पर पहाड़ टूटने की खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं.
फूलों की घाटी के घांघरिया क्षेत्र में पहाड़ टूटने की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. ये तस्वीर 2 दिन पहले की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिये खुली
बता दें कि इन दिनों फूलों की घाटी भी कोरोना संक्रमण के बीच पर्यटकों के लिए खोली गई है. लेकिन घाटी का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम है. जहां यह पहाड़ी टूटी है, ठीक उसी के नीचे से गुजर कर फूलों की घाटी पहुंचा जाता है. गनीमत रही कि उस दौरान यहां से कोई पर्यटक नहीं गुजर रहा था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.