चमोली: केदारनाथ वन प्रभाग क्षेत्र के रुद्रनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर कलचांथ में फंसे कोलकाता के 10 यात्रियों को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. टीम ने इन सभी को सगर गांव के पास सड़क मार्ग तक पहुंचाया.
बता दें कि कोलकाता के यात्रियों के दल में महिलाऐं और बच्चे शामिल हैं. भारी बारिश को देखते हुए सभी लोग जंगल के बीच कलचांथ में ही रुक गये थे. जहां से इन लोगों ने केदारनाथ वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी को फंसे होने की सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने सभी लोगों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें सड़क मार्ग तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 20 अक्टूबर से शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, अब तक 23 लोगों की मौत
केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि मौलीखर्क और लवींठीखर्क में अभी भी 8-10 यात्रियों को भारी बारिश को देखते हुए रोका गया है. बारिश रुकने और नालों का जलस्तर कम होने पर सभी यात्रियों को सड़क मार्ग तक लाया जाएगा. केदारनाथ वन प्रभाग का क्षेत्रीय स्टाफ लगातार यात्रियों के संपर्क में है.