थराली: 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली है. आवाजाही सुचारू होने के बाद से पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है. यहां से धीरे-धीरे वाहनों को निकाला जा रहा है.
बता दें बीते रोजकर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग मौणा छिड़ा के पास चट्टान गिरने से बाधित हो गया था. तब से बीआरओ की टीम यहां जुटी हुई थी. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ ने चट्टान को काटकर यहां सड़क बनाई. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार दोपहर 12 बजे आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया.
पढ़ें- अमेरिका तक सुनाई दे रही देवभूमि के ढोल-दमाऊ की गूंज, सीखने पहुंच रहे विदेशी छात्र
बता दें लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बाधित हैं. आवाजाही कर रहे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भूस्खलन वाले स्थानों पर पुलिस प्रशासन मौजूद है. जिन जगहों पर राजमार्ग या सड़कें टूटी है, वहां पर पुलिस उन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.