चमोलीः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं, बीजेपी इस कानून को लेकर जनता के पास जा रही है और इसके प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश चुनाव अधिकारी और कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल गोपेश्वर पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता कर इस कानून को जनता के हित में बताया.
कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि इस कानून से किसी भारतीय की नागरिकता प्रभावित हो ऐसा कोई प्रावधान नही हैं. किसी भी समुदाय के भारतीय मूल के व्यक्ति पर इस कानून का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनआरसी के दायरे में कोई पाकिस्तानी या बांगलादेशी भी आते हैं तो उन्हें भी भारतीय नागरिकता मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः CAA पर लोगों को जागरुक करने टिहरी पहुंचे मंत्री अरविंद पांडे, कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप
जबकि, विपक्षी दल कानून को जनता के सामने गलत तरीके से पेश कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. ऐसे में अब उनकी पार्टी सभी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जनता को कानून के प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है और आगे बूथ लेवल तक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. साथ ही जगारुकता रैलियों के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.