ETV Bharat / state

जोशीमठ-बदरीनाथ को जोड़ने वाली सड़क ढही, भगवान नृसिंह के दर्शन किये बगैर लौटे यात्री - जोशीमठ-बदरीनाथ सड़क बाधित

पिछले 15 दिनों से लगातार नृसिंह मंदिर बाइपास की सड़क धंस रही थी. गुरुवार को अचानक सड़क पूरी तरह से धंस गई, जिससे यहां छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है.

Joshimath-Badrinath connecting road collapsed
जोशीमठ-बदरीनाथ को जोड़ने वाली सड़क ढ़ही
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 9:52 PM IST

चमोली: जोशीमठ से बदरीनाथ धाम को जोड़ने वाली नृसिंह मंदिर बाईपास सड़क का 30 से 35 मीटर हिस्सा अचानक ढह गया. इस वजह से यातायात ठप है. वहीं, भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे यात्री बगैर भगवान नृसिंह के दर्शनों के वापस लौट रहे हैं.

अगर जल्द से जल्द मार्ग खोलकर भूस्खलन का स्थायी ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो जोशीमठ नगर क्षेत्र के नीचे से भारी लैंडस्लाइड हो सकता है. इससे जोशीमठ नगर भी खतरे की जद में आ सकता है. बता दें कि यह मुख्य मार्ग नृसिंह मंदिर होते हुए बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब को जाता है.

जोशीमठ-बदरीनाथ सड़क ढही

ये भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

यात्रा काल के दौरान जोशीमठ बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले वाहनों को इसी रास्ते भेजा जाता है. लगातार हो रही बारिश से सड़क और पहाड़ों के टूटने का सिलसिला जारी है.

स्थानीय लोगों का कहना है पिछले 15 दिनों से लगातार नृसिंह मंदिर बाइपास की सड़क धंस रही थी. गुरुवार को अचानक सड़क पूरी तरह से धंस गई, जिससे यहां छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. मार्ग बाधित होने के बाद भी विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही अभी तक मार्ग खोलने का काम शुरू हो पाया है.

चमोली: जोशीमठ से बदरीनाथ धाम को जोड़ने वाली नृसिंह मंदिर बाईपास सड़क का 30 से 35 मीटर हिस्सा अचानक ढह गया. इस वजह से यातायात ठप है. वहीं, भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे यात्री बगैर भगवान नृसिंह के दर्शनों के वापस लौट रहे हैं.

अगर जल्द से जल्द मार्ग खोलकर भूस्खलन का स्थायी ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो जोशीमठ नगर क्षेत्र के नीचे से भारी लैंडस्लाइड हो सकता है. इससे जोशीमठ नगर भी खतरे की जद में आ सकता है. बता दें कि यह मुख्य मार्ग नृसिंह मंदिर होते हुए बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब को जाता है.

जोशीमठ-बदरीनाथ सड़क ढही

ये भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

यात्रा काल के दौरान जोशीमठ बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले वाहनों को इसी रास्ते भेजा जाता है. लगातार हो रही बारिश से सड़क और पहाड़ों के टूटने का सिलसिला जारी है.

स्थानीय लोगों का कहना है पिछले 15 दिनों से लगातार नृसिंह मंदिर बाइपास की सड़क धंस रही थी. गुरुवार को अचानक सड़क पूरी तरह से धंस गई, जिससे यहां छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. मार्ग बाधित होने के बाद भी विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही अभी तक मार्ग खोलने का काम शुरू हो पाया है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.