चमोली: जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात हुई भारी बर्फबारी से जोशीमठ विकासखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. वहीं, जोशीमठ-औली मोटरमार्ग में भारी मात्रा में बर्फबारी होने से मोटरमार्ग बंद है. जिसे सुचारू करने में कुछ और दिनों का समय लग सकता है. ऐसे में सैकड़ों पर्यटक भी यहां फंसे हुए हैं.
बता दें कि जोशीमठ-औली मोटरमार्ग पर भारी मात्रा में बर्फबारी के होने के औली पहुंचे पर्यटक अपने वाहनों के साथ जगह-जगह फंसे हुए हैं. ऐसे में व्यवस्थाओं की कमी के चलते पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: दो हफ्ते से बूंद-बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण, चक्काजाम की दी चेतावनी
स्थानीय निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि जहां एक ओर पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर किसानों के लिए के लिए बर्फबारी वरदान साबित हो रही है. इन दिनों खेतों में गेंहू की फसल बोई गई है. ऐसे में बारिश और बर्फबारी से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद बन रही है.