ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ औली घूमने आया जम्मू-कश्मीर के लापता युवक का शव मिला - दोस्तों के साथ औली घूमने आया युवक लापता

उत्तराखंड में दोस्तों के साथ औली आए जम्मू-कश्मीर के एक  22 वर्षीय युवक का शव रविवार को बरामद किया गया. युवक अपने पांच दोस्तों के साथ औली में सैर-सपाटे के लिए आया था.

Auli
युवक के शव को लाती पुलिस.
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:08 PM IST

देहरादून: दोस्तों के साथ नए साल पर औली घूमने आए जम्मू-कश्मीर के एक युवक का शव रविवार को गोरसों टॉप से बरामद किया गया. युवक अपने पांच दोस्तों के साथ औली में सैर-सपाटे पर आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लापता युवक का मिला शव.

पढ़ें- दो वाहनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, एक घायल

जोशीमठ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के मुताबिक, नये साल का जश्न मनाने के लिये पांच लोग नोएडा से औली घूमने आये थे. जिसमें से गोरसों टॉप से उनका एक साथी उदयोत शर्मा निवासी ऊधमपुर, जम्मू कश्मीर लापता हो गया. उदयोत शर्मा के लापता होने की सूचना अवनीश सिंह निवासी भदोई यूपी ने जोशीमठ थाने को दी थी.

जिसके बाद दो शनिवार को ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व की टीम युवक की तालाश में औली रवाना हुई थी, लेकिन शनिवार को युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद रविवार को एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो गोरसों टॉप के पास एक युवक की लाश मिली. शिनाख्त करने पर यह शव उदयोत का निकाला. जिसे पुलिस जोशीमठ लेकर आई.

बता दें कि उदयोत यूपी के नोएडा में पढ़ाई करता है, जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. नए साल पर वो औली घूमने आया था, तभी गोरसों टॉप के पास वह अपने दोस्तों से बिछड़ गया था. दरअसल इस समय औली में बर्फ नहीं है. इसीलिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली के बाद बर्फ देखने के लिए गोरसों जा रहे है.

देहरादून: दोस्तों के साथ नए साल पर औली घूमने आए जम्मू-कश्मीर के एक युवक का शव रविवार को गोरसों टॉप से बरामद किया गया. युवक अपने पांच दोस्तों के साथ औली में सैर-सपाटे पर आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लापता युवक का मिला शव.

पढ़ें- दो वाहनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, एक घायल

जोशीमठ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के मुताबिक, नये साल का जश्न मनाने के लिये पांच लोग नोएडा से औली घूमने आये थे. जिसमें से गोरसों टॉप से उनका एक साथी उदयोत शर्मा निवासी ऊधमपुर, जम्मू कश्मीर लापता हो गया. उदयोत शर्मा के लापता होने की सूचना अवनीश सिंह निवासी भदोई यूपी ने जोशीमठ थाने को दी थी.

जिसके बाद दो शनिवार को ही पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व की टीम युवक की तालाश में औली रवाना हुई थी, लेकिन शनिवार को युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद रविवार को एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो गोरसों टॉप के पास एक युवक की लाश मिली. शिनाख्त करने पर यह शव उदयोत का निकाला. जिसे पुलिस जोशीमठ लेकर आई.

बता दें कि उदयोत यूपी के नोएडा में पढ़ाई करता है, जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. नए साल पर वो औली घूमने आया था, तभी गोरसों टॉप के पास वह अपने दोस्तों से बिछड़ गया था. दरअसल इस समय औली में बर्फ नहीं है. इसीलिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली के बाद बर्फ देखने के लिए गोरसों जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.