ETV Bharat / state

4 सितम्बर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन - hemkund sahib

सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 4 सितम्बर को सुबह 10 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे. यात्रा लगभग एक महीने 5 दिन तक चलेगी. जानिए कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए क्या दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं...

chamoli
हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले श्रद्धालुों के लिए दिशा-निर्देश जारी.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 1:04 PM IST

चमोली: आम श्रद्धालुओं के लिए 4 सितम्बर को 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने हैं. जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन के बीच तैयारियों को लेकर जिला सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. यह तय हुआ कि 72 घंटे पहले ही कोरोना पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखाने के बाद ही धाम में श्रद्धालुओं को प्रवेश मिल पायेगा. साथ ही घांघरिया से प्रतिदिन 200 सिख श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड जाने की अनुमति मिल पाएगी.

हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले श्रद्धालुों के लिए दिशा-निर्देश जारी.

पढ़ें- आज है अनंत चतुर्दशी, जानिए इसका महत्व

दरअसल, इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते हेमकुंड साहिब के कपाट देरी से खुल रहे हैं. पिछले कई सालों से हेमकुंड साहिब के कपाट 25 जुलाई और एक जून के बीच खोले जाते थे. जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा में घोड़े और खच्चर नहीं होंगे. इसे देखते हुए गुरुद्वारा प्रबन्धन की ओर से उम्रदराज, बुजुर्ग यात्रियों को यात्रा में न आने की सलाह दी गई है. ताकि यात्रा के दौरान कोई समस्या न आये. साथ ही गोविंदघाट में एसडीआरएफ और पुलिस तैनात कर दी गई है.

यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने डेंजर जोन और फिसलन वाली जगहों को ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही बिजली, पानी सहित अन्य सुविधायों को तत्काल सुचारू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. हेमकुंड साहिब में सैटेलाइट फोन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. बताया गया कि गोविंदघाट से पुलना तक सड़क मार्ग खोला जा चुका है. यात्रा मार्ग पर विद्युत और पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है. घांघरिया में फिलहाल गुरुद्वारे और होटलों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य किया जा रहा है.

चमोली: आम श्रद्धालुओं के लिए 4 सितम्बर को 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने हैं. जिला प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन के बीच तैयारियों को लेकर जिला सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. यह तय हुआ कि 72 घंटे पहले ही कोरोना पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखाने के बाद ही धाम में श्रद्धालुओं को प्रवेश मिल पायेगा. साथ ही घांघरिया से प्रतिदिन 200 सिख श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड जाने की अनुमति मिल पाएगी.

हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले श्रद्धालुों के लिए दिशा-निर्देश जारी.

पढ़ें- आज है अनंत चतुर्दशी, जानिए इसका महत्व

दरअसल, इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते हेमकुंड साहिब के कपाट देरी से खुल रहे हैं. पिछले कई सालों से हेमकुंड साहिब के कपाट 25 जुलाई और एक जून के बीच खोले जाते थे. जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा में घोड़े और खच्चर नहीं होंगे. इसे देखते हुए गुरुद्वारा प्रबन्धन की ओर से उम्रदराज, बुजुर्ग यात्रियों को यात्रा में न आने की सलाह दी गई है. ताकि यात्रा के दौरान कोई समस्या न आये. साथ ही गोविंदघाट में एसडीआरएफ और पुलिस तैनात कर दी गई है.

यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने डेंजर जोन और फिसलन वाली जगहों को ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही बिजली, पानी सहित अन्य सुविधायों को तत्काल सुचारू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. हेमकुंड साहिब में सैटेलाइट फोन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. बताया गया कि गोविंदघाट से पुलना तक सड़क मार्ग खोला जा चुका है. यात्रा मार्ग पर विद्युत और पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है. घांघरिया में फिलहाल गुरुद्वारे और होटलों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.