ETV Bharat / state

बर्फबारी से हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित, गोविंदघाट और घांघरिया में रोके गए श्रद्धालु - बर्फबारी से हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित

हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. अभी तक 2 फीट बर्फ गिर चुकी है. लिहाजा, प्रशासन ने हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में रोका है. इसके साथ ही ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वारे में रुके हुए यात्रियों से फिलहाल यात्रा न करने की अपील की है.

Heavy snowfall in Hemkund Sahib
हेमकुंड साहिब में बर्फबारी
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 8:02 PM IST

चमोलीः सिखों के पवित्र तीर्थ स्‍थल हेमकुंड साहिब में बीती देर शाम से ही बर्फबारी जारी है. हेमकुंड साहिब में 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया है. वहीं, फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को भी रोका गया है.

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने जानकारी दी है कि हेमकुंड साहिब में हो रही बर्फबारी को देखते हुए तीर्थयात्रियों को घांघरिया और गोविंदघाट गुरुद्वारे में ही रोका गया है. मौसम खुलते ही यात्रियों को आगे भेजा जाएगा. वहीं, पुलिस ने खराब मौसम के चलते ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वारे में रुके हुए यात्रियों से फिलहाल आगे की यात्रा न करने की अपील की है.

बर्फबारी ने रोकी हेमकुंड साहिब यात्रा

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास बंद, 300 से 400 यात्रियों को गोविंदघाट में रोका गया
बीते दिनों भी हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई थी. हेमकुंड पहुंचे तीर्थयात्रियों ने जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया था. आज भी मौसम खराब है और बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.

22 मई को खुले थे हेमकुंड साहिब के कपाट: बता दें कि बीती 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. इस बार सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या भी निर्धारित की है. ऐसे में इस बार एक दिन में 5000 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज फिर बरस सकते हैं बदरा

हेमकुंड साहिब यात्रा रजिस्ट्रेशन: हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने वाले सभी यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन सभी के लिए अनिवार्य होगा. इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के जरिए पंजीकरण कराना होगा.

इसके अलावा श्रद्धालु मोबाइल एप्लीकेशन Tourist Care Uttarakhand के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर कोई यात्री किसी भी वजह से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Hemkund Sahib registration) नहीं करवा सकते, वो हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बिना किसी परेशानी के करवा सकते हैं.

चमोलीः सिखों के पवित्र तीर्थ स्‍थल हेमकुंड साहिब में बीती देर शाम से ही बर्फबारी जारी है. हेमकुंड साहिब में 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया है. वहीं, फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को भी रोका गया है.

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने जानकारी दी है कि हेमकुंड साहिब में हो रही बर्फबारी को देखते हुए तीर्थयात्रियों को घांघरिया और गोविंदघाट गुरुद्वारे में ही रोका गया है. मौसम खुलते ही यात्रियों को आगे भेजा जाएगा. वहीं, पुलिस ने खराब मौसम के चलते ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वारे में रुके हुए यात्रियों से फिलहाल आगे की यात्रा न करने की अपील की है.

बर्फबारी ने रोकी हेमकुंड साहिब यात्रा

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास बंद, 300 से 400 यात्रियों को गोविंदघाट में रोका गया
बीते दिनों भी हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई थी. हेमकुंड पहुंचे तीर्थयात्रियों ने जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया था. आज भी मौसम खराब है और बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.

22 मई को खुले थे हेमकुंड साहिब के कपाट: बता दें कि बीती 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. इस बार सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या भी निर्धारित की है. ऐसे में इस बार एक दिन में 5000 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने की अनुमति दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज फिर बरस सकते हैं बदरा

हेमकुंड साहिब यात्रा रजिस्ट्रेशन: हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने वाले सभी यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन सभी के लिए अनिवार्य होगा. इसके लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in के जरिए पंजीकरण कराना होगा.

इसके अलावा श्रद्धालु मोबाइल एप्लीकेशन Tourist Care Uttarakhand के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर कोई यात्री किसी भी वजह से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Hemkund Sahib registration) नहीं करवा सकते, वो हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बिना किसी परेशानी के करवा सकते हैं.

Last Updated : Jun 20, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.