जोशीमठ: आपदाग्रस्त जोशीमठ में जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी है. शहर में कई फीट बर्फ पड़ गिरी है. जहां एक ओर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर धरने पर बैठे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. वहीं चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि जोशीमठ में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण मजदूर काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए जोशीमठ में चल रहा ध्वस्तीकरण कार्य रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर काम को फिर से शुरू किया जाएगा.
बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें: गौर हो कि आज सुबह से जोशीमठ और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से जोशीमठ की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. साथ ही बर्फ पड़ने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, जबकि घरों में भू धंसाव से बड़ी- बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं जो लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं जोशीमठ शहर में भू-धंसाव के बाद उन भवनों को तोड़ने का काम किया जा रहा है, जिनमें दरारें पड़ चुकी थी. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद जोशीमठ के हालात की समीक्षा कर रहे हैं. गुरुवार 19 जनवरी को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जोशीमठ पहुंचे और हालात का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है. सुबह के समय हल्की बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे. वहीं मसूरी के आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुरांसखंडा, सुवाखोली, सुरकंडा देवी, धनौल्टी, नागतिब्बा आदि जगहों में जमकर बर्फबारी हुई है. जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से भी मसूरी वासियों में खुशी की लहर है. मसूरी में काफी समय से बर्फबारी का इंतजार था. ऐसे में सुबह के समय हुई हल्की बर्फबारी से मसूरी में बर्फबारी की उम्मीद जागी है. बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुमान से जिला प्रशासन भी अलर्ट है. मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है.
पढ़ें-Joshimath Crisis: 'बहुमजिला इमारतों की होगी जांच, ड्रेनेज सिस्टम को लेकर रक्षामंत्री को लिखेंगे पत्र'
उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम: उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है. वहीं राज्य के अन्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में बारिश होने की आशंका जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने 2500 मीटर से ऊंचे वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी, जो सच साबित हुई है. वहीं राजधानी देहरादून में आज आशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
तापमान बढ़ा सकता है टेंशन: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश और बर्फबारी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. बात तापमान की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 15°C और न्यूनतम 9°C के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 17.8°C और न्यूनतम तापमान 8.7°C के आसपास रहेगा.
धनोल्टी में भारी बर्फबारी: धनौल्टी में बीते देर रात से हो रही बारिश व बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही पर्यटन नगरी धनौल्टी व आसपास के क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. वहीं चम्बा- धनोल्टी-मसूरी मोटर मार्ग पर कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय प्रसाशन ने जेसीबी की मदद से बर्फ हटाना शुरू कर दिया है. ताकि यातायात सुचारू रहे और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.