ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कई जिलों में भारी बर्फबारी ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें, 250 गांवों की बिजली गुल - देवीधुरा लोहाघाट स्टेट हाईवे बंद

उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार 3 दिनों से भारी बर्फबारी जारी है. जहां एक ओर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ है, वहीं दूसरी ओर बारिश और बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

snowfall
भारी बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:06 PM IST

बागेश्वर/चंपावत/बेरीनाग/चमोली: प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार से बर्फबारी जारी है. वहीं बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के कर्मी, बदियाकोट, खाती, वाछम, धूर, शामा क्षेत्र के लीती, गोगिना, लोधुरा तोक, शिखर, कांडा, धरमघर, कोटमन्या, चकोड़ी, कमेड़ी देवी, बागेश्वर के गिरेछिना, गरूर के कौसानीआदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है.

बागेश्वर, गरुड़ कफलीगेर में देर रात से बारिश भी जारी है. भारी बर्फबारी और बारिश से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है. वहीं, जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते विद्युत व्यस्था चरमरा गई है. ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भारी नुकसान की आशंका जताई है. करीब 250 गांवों की बत्ती गुल है. वहीं एनएच 309A बागेश्वर-पिथौरागढ़ विजयपुर के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया है. मार्ग से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है.

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बर्फबारी

यह भी पढ़ें: प्रवासियों के दिलों में देवभूमि की याद ताजा कर रहे ये युवा, लोगों के भर आये आंसू

उत्तराखंड के चंपावत जिले में ऊंचाई बाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से देवीधुरा लोहाघाट स्टेट हाईवे बंद हो गया है. बर्फ से जाम हो रहे रास्तों पर सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. वहीं चंपावत-पिथौरागढ़ एनएच 9 को जिला प्रशासन ने पूर्व में हो रहे निर्माण कार्य को खतरे के चलते बंद करा दिया है.

वहीं शुक्रवार सुबह भारी मलबा आ जाने के कारण महामार्ग को छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया है. वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टी से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यवस्त हो गया है. वहीं क्षेत्र में हुई पहली बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटकों में भारी उत्साह है मायावती आश्रम, झूमाधरी, देवीधुरा, खेतीखान में एबटमाउंट जैसे पर्यटक स्थलों में लोग सुबह से ही बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: देश-विदेश के लोगों की जुबां पर चढ़ा देवभूमि के नमक का स्वाद, बढ़ी डिमांड


प्रदेश के बेरीनाग में गुरूवार देर रात से बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह जोरदार बर्फवारी शुरू हुई. पर्यटक स्थल चैकोड़ी में आधे फिट तक बर्फ पट चुकी हुई है.
वहीं, पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दीपक पंत ने बताया कि यहां पर रूके हुए पर्यटकों के लिए ठंड से बचने के लिए कैंप फायर सहित पहाड़ी भोजन, गहत की दाल और मंडुवे की रोटी दी जा रही है. पर्यटकों ने यहां पर मिल रही सुविधा पर खुशी जताई है. दिनभर जारी बर्फबारी से हो रही ठंड के कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है. जहां एक ओर पर्यटकों को सुविधा दी जा रही है, वहीं क्षेत्र में कहीं भी अलाव जल रहे हैं. वहीं, चमोली में हो रही बर्फवारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बर्फवारी से कई मोटरमार्ग बंद हो चुके हैं और सड़कों पर 3 से 4 फिट तक बर्फ जमी हुई है.

यह भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

मौसम विभाग से बारिश और बर्फवारी के हाई अलर्ट के बाद डीएम ने अधिकारियों को ग्रामीण कस्बों में अलाव जलाने के आदेश दिए थे. लेकिन आदेश के बाद भी नगर पंचायत और राजस्व विभाग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. नगर में व्यापारी खुद से कागज की पेटिया जलकार आग सेकने को मजबूर हैं.

वहीं व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश पंत ने नगर के अलाव जलाने की मांग की. गौर हो कि जिले में दिनभर बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं. वहीं बिजली न होने से नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने रोष व्यक्त कर बिजली बहाल करने की मांग की. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया.

बागेश्वर/चंपावत/बेरीनाग/चमोली: प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार से बर्फबारी जारी है. वहीं बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के कर्मी, बदियाकोट, खाती, वाछम, धूर, शामा क्षेत्र के लीती, गोगिना, लोधुरा तोक, शिखर, कांडा, धरमघर, कोटमन्या, चकोड़ी, कमेड़ी देवी, बागेश्वर के गिरेछिना, गरूर के कौसानीआदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है.

बागेश्वर, गरुड़ कफलीगेर में देर रात से बारिश भी जारी है. भारी बर्फबारी और बारिश से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है. वहीं, जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते विद्युत व्यस्था चरमरा गई है. ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भारी नुकसान की आशंका जताई है. करीब 250 गांवों की बत्ती गुल है. वहीं एनएच 309A बागेश्वर-पिथौरागढ़ विजयपुर के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया है. मार्ग से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है.

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बर्फबारी

यह भी पढ़ें: प्रवासियों के दिलों में देवभूमि की याद ताजा कर रहे ये युवा, लोगों के भर आये आंसू

उत्तराखंड के चंपावत जिले में ऊंचाई बाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से देवीधुरा लोहाघाट स्टेट हाईवे बंद हो गया है. बर्फ से जाम हो रहे रास्तों पर सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. वहीं चंपावत-पिथौरागढ़ एनएच 9 को जिला प्रशासन ने पूर्व में हो रहे निर्माण कार्य को खतरे के चलते बंद करा दिया है.

वहीं शुक्रवार सुबह भारी मलबा आ जाने के कारण महामार्ग को छोटे वाहनों के लिए भी बंद कर दिया गया है. वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टी से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यवस्त हो गया है. वहीं क्षेत्र में हुई पहली बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटकों में भारी उत्साह है मायावती आश्रम, झूमाधरी, देवीधुरा, खेतीखान में एबटमाउंट जैसे पर्यटक स्थलों में लोग सुबह से ही बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें: देश-विदेश के लोगों की जुबां पर चढ़ा देवभूमि के नमक का स्वाद, बढ़ी डिमांड


प्रदेश के बेरीनाग में गुरूवार देर रात से बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह जोरदार बर्फवारी शुरू हुई. पर्यटक स्थल चैकोड़ी में आधे फिट तक बर्फ पट चुकी हुई है.
वहीं, पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दीपक पंत ने बताया कि यहां पर रूके हुए पर्यटकों के लिए ठंड से बचने के लिए कैंप फायर सहित पहाड़ी भोजन, गहत की दाल और मंडुवे की रोटी दी जा रही है. पर्यटकों ने यहां पर मिल रही सुविधा पर खुशी जताई है. दिनभर जारी बर्फबारी से हो रही ठंड के कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है. जहां एक ओर पर्यटकों को सुविधा दी जा रही है, वहीं क्षेत्र में कहीं भी अलाव जल रहे हैं. वहीं, चमोली में हो रही बर्फवारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बर्फवारी से कई मोटरमार्ग बंद हो चुके हैं और सड़कों पर 3 से 4 फिट तक बर्फ जमी हुई है.

यह भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से लुढ़का पारा, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

मौसम विभाग से बारिश और बर्फवारी के हाई अलर्ट के बाद डीएम ने अधिकारियों को ग्रामीण कस्बों में अलाव जलाने के आदेश दिए थे. लेकिन आदेश के बाद भी नगर पंचायत और राजस्व विभाग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. नगर में व्यापारी खुद से कागज की पेटिया जलकार आग सेकने को मजबूर हैं.

वहीं व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश पंत ने नगर के अलाव जलाने की मांग की. गौर हो कि जिले में दिनभर बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं. वहीं बिजली न होने से नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने रोष व्यक्त कर बिजली बहाल करने की मांग की. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया.

Intro:बागेश्वर।

एंकर- मौसम विभाग की चेतावनी फिर एक बार सटीक साबित हुई। बागेश्वर जिले के कपकोट, कांडा, धरमघर क्षेत्र के गांवों में सुबह से भारी बर्फबारी जारी है। वहीं घाटी वाले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बर्फबारी और बारिश से ठण्ड बड़ गयी है। वहीं भारी बर्फबारी से जिले के 250 गांवों की बिजली गुल हो गयी है। भारी बर्फबारी से बागेश्वर-धरमघर-पिथौरागढ़ एनएच 309A बाधित हो गया है। सड़क से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीने लगाई गई हैं।

वीओ- शुक्रवार को बागेश्वर जिले में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बागेश्वर के कपकोट तहसील के कर्मी, बदियाकोट, खाती, वाछम, धूर, शामा क्षेत्र के लीती, गोगिना,लोधुरा तोक, शिखर, कांडा, धरमघर, कोटमन्या, चकोड़ी, कमेड़ी देवी, बागेश्वर के गिरेछिना, गरूर के कौसानीआदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है। वहीं बागेश्वर, गरुड़ कफलीगेर में देर रात से बारिश जारी है। भारी बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है। वहीं जनपद के ऊँचाई वाले इलाकों में हो रही जमकर बर्फबारी के चलते विद्युत व्यस्था चरमरा गयी है। जनपद के ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भारी नुकसान की आसंका जताई है। क़रीब 250 गांवों की बत्ती गुल हो गयी है। भारी बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं NH 309A बागेश्वर-पिथौरागढ़ विजयपुर के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया। मार्ग से बर्फ़ हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।
33 केवी कर्मी लाइन पर पेड़ गिरने से कर्मी क्षेत्र के 16 गांव की बिजली गुल हो गयी है ।
नाचनी - शामा क्षेत्र में बर्फ गिरने से पेड़ टूटने से बिजली लाइन टूटी हैं। जिससे नाचनी से शामा क्षेत्र की ओर के 42 गांव की बिजली सप्लाय बंद हो गयी है। वहीं बागेश्वर से विजयपुर जाने वाली 33 केवी लाइन में सिरोली के पास चीड़ का पेड़ गिरा । जिससे कांडा बनलेख समेत लगभग 190 गांव की बिजली गुल हो गयी है। बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभागीय कर्मचारी रवाना हो गए हैं। विभाग देर शाम तक बिजली आने की संभावना जता रहा है।
वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार बागेश्वर में 22.50 एमएम, गरुड़ में 20 एमएम व कपकोट में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि बारिश के चलते गिरेछिना मोटर मार्ग व कर्मी- बदियाकोट मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मोटर मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गयी है। वहीं सभी तहसीलों औऱ आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
बाईट 01- शिखा सुयाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी।Body:वीओ- शुक्रवार को बागेश्वर जिले में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बागेश्वर के कपकोट तहसील के कर्मी, बदियाकोट, खाती, वाछम, धूर, शामा क्षेत्र के लीती, गोगिना,लोधुरा तोक, शिखर, कांडा, धरमघर, कोटमन्या, चकोड़ी, कमेड़ी देवी, बागेश्वर के गिरेछिना, गरूर के कौसानीआदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है। वहीं बागेश्वर, गरुड़ कफलीगेर में देर रात से बारिश जारी है। भारी बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है। वहीं जनपद के ऊँचाई वाले इलाकों में हो रही जमकर बर्फबारी के चलते विद्युत व्यस्था चरमरा गयी है। जनपद के ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भारी नुकसान की आसंका जताई है। क़रीब 250 गांवों की बत्ती गुल हो गयी है। भारी बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं NH 309A बागेश्वर-पिथौरागढ़ विजयपुर के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया। मार्ग से बर्फ़ हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।
33 केवी कर्मी लाइन पर पेड़ गिरने से कर्मी क्षेत्र के 16 गांव की बिजली गुल हो गयी है ।
नाचनी - शामा क्षेत्र में बर्फ गिरने से पेड़ टूटने से बिजली लाइन टूटी हैं। जिससे नाचनी से शामा क्षेत्र की ओर के 42 गांव की बिजली सप्लाय बंद हो गयी है। वहीं बागेश्वर से विजयपुर जाने वाली 33 केवी लाइन में सिरोली के पास चीड़ का पेड़ गिरा । जिससे कांडा बनलेख समेत लगभग 190 गांव की बिजली गुल हो गयी है। बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभागीय कर्मचारी रवाना हो गए हैं। विभाग देर शाम तक बिजली आने की संभावना जता रहा है।
वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार बागेश्वर में 22.50 एमएम, गरुड़ में 20 एमएम व कपकोट में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि बारिश के चलते गिरेछिना मोटर मार्ग व कर्मी- बदियाकोट मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मोटर मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गयी है। वहीं सभी तहसीलों औऱ आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
बाईट 01- शिखा सुयाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.