थराली: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की 10वीं की परीक्षा में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के घाटी के एकमात्र सेंट्रल स्कूल एसएसबी ग्वालदम का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा.
यहां के छात्र सौरव सिंह ने 90.6 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. छात्रा किरन ने 90 प्रतिशत लाकर दूसरा स्थान एवं दीपक नितवाल ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय के तीन छात्र सौरभ, सूर्यांश व किरण ने हिंदी विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. छात्र- छात्राओं के अभिभावक गजेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, बीरेंद्र सिंह ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है.
ये भी पढ़ें: रावत भाइयों ने जैविक खेती में बनाई अलग पहचान, किसानों को भी कर रहे प्रेरित
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेश कुमार कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम, प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती पूर्णिमा तथा सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.