ETV Bharat / state

औली से उठाया गया 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा, फिर भी लगा है अंबार, गुप्ता बंधुओं ने जमा कराए 5 लाख - शाही शादी

औली में गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी के 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा का ढेर लगा हुआ है. बुधवार को भी 18 क्विंटल कूड़ा औली से उठाया गया. वहीं, गुप्ता बंधुओं ने कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पालिका के खाते में 5 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई है.

औली से उठाया गया 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 11:47 PM IST

चमोलीः औली में गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी के बाद समारोह स्थल से कूड़ा निस्तारण का काम चल रहा है. अभी तक 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा नगर पालिका के डंपिंग जोन में निस्तारित किया जा चुका है. जबकि कूड़ा निस्तारण का कार्य लगातार जारी है. वहीं गुप्ता बंधुओं ने कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पालिका जोशीमठ के खाते में एनईएफटी के जरिए 5 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई है.

बता दें कि शादी संपन्न होने के बाद से औली में जोशीमठ नगर पालिका के कर्मचारी कूड़ा उठाने में लगे हुए हैं. शादी के बाद कूड़ा निस्तारण का कार्य नगर पालिका जोशीमठ को सौंपा गया था. अभी तक औली से 300 क्विंटल से अधिक का कूड़ा डंपिंग जोन पहुंचाया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः रॉयल वेडिंगः डीएम को सौंपी रिपोर्ट, 8 जुलाई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

इसी कड़ी में बुधवार को भी 18 क्विंटल कूड़ा औली से उठाया गया. इस कूड़े को हटाने के लिए पालिका के 20 सफाई कर्मियों को लगाया गया है. जबकि कूड़े को औली से डंपिंग जोन तक ले जाने के लिए पालिका के तीन कूड़ा वाहन लगाए गए हैं. वहीं, औली से कूड़ा हटाने का काम 30 जून तक चलेगा.

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल ने बताया कि गुप्ता बंधुओं की ओर से मंगलवार को पालिका के खाते में 5 लाख रुपये जमा करवाए गए हैं. जबकि यूजर चार्ज के 54 हजार रुपये पहले ही गुप्ता बंधु जमा करवा चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 30 जून को औली से कूड़ा हटाने के बाद ही खर्च का आंकलन किया जाएगा.

चमोलीः औली में गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी के बाद समारोह स्थल से कूड़ा निस्तारण का काम चल रहा है. अभी तक 300 क्विंटल से ज्यादा कूड़ा नगर पालिका के डंपिंग जोन में निस्तारित किया जा चुका है. जबकि कूड़ा निस्तारण का कार्य लगातार जारी है. वहीं गुप्ता बंधुओं ने कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पालिका जोशीमठ के खाते में एनईएफटी के जरिए 5 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई है.

बता दें कि शादी संपन्न होने के बाद से औली में जोशीमठ नगर पालिका के कर्मचारी कूड़ा उठाने में लगे हुए हैं. शादी के बाद कूड़ा निस्तारण का कार्य नगर पालिका जोशीमठ को सौंपा गया था. अभी तक औली से 300 क्विंटल से अधिक का कूड़ा डंपिंग जोन पहुंचाया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः रॉयल वेडिंगः डीएम को सौंपी रिपोर्ट, 8 जुलाई को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

इसी कड़ी में बुधवार को भी 18 क्विंटल कूड़ा औली से उठाया गया. इस कूड़े को हटाने के लिए पालिका के 20 सफाई कर्मियों को लगाया गया है. जबकि कूड़े को औली से डंपिंग जोन तक ले जाने के लिए पालिका के तीन कूड़ा वाहन लगाए गए हैं. वहीं, औली से कूड़ा हटाने का काम 30 जून तक चलेगा.

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल ने बताया कि गुप्ता बंधुओं की ओर से मंगलवार को पालिका के खाते में 5 लाख रुपये जमा करवाए गए हैं. जबकि यूजर चार्ज के 54 हजार रुपये पहले ही गुप्ता बंधु जमा करवा चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 30 जून को औली से कूड़ा हटाने के बाद ही खर्च का आंकलन किया जाएगा.

Intro:औली में गुप्ता बन्धुओ के बेटो की शादी सम्पन्न होने के बाद गुप्ता बन्धुओ ने कूड़ा निस्तारण के लिए नगरपालिका जोशीमठ के खाते में एनईएफटी के जरिये 5 लाख रुपये की धनराशि जमा करवायी है ।अभी तक गुप्ता बन्धुओ की ओर से पालिका को 5 लाख 54 हजार रुपये दिए जा चुके है।

--नॉट विस्वल मेल से भेजे है


Body:बता दे कि शादी संपन्न होने के बाद से औली में जोशीमठ नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा उठाने का कार्य जारी है ।अभी तक औली से नगरपालिका के द्वारा 300 क्विंटल से अधिक कूड़ा उठाकर ट्रकों के जरिये पालिका के डंपिंग जॉन में निस्तारित किया जा चुका है।आज बुधवार को भी 18 क्विंटल कूड़ा पालिका के द्वारा औली से उठाया गया है ।


Conclusion:शादी के बाद कूड़ा निस्तारण का कार्य नगरपालिका जोशीमठ को सौंपा गया था।पालिका के द्वारा शादी से हुए कूड़े को हटाने के लिए पालिका के 20 सफाई कर्मियों को कूड़ा हटाने के कार्य मे लगाया गया है।जबकि कूड़े को औली से डंपिंग जॉन तक ले जाने के लिए पालिका के तीन कूड़ा वाहन लगवाए गए है।औली से कूड़ा हटाने का काम 30 जून तक चलेगा।जोशीमठ के नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नोटियाल ने बताया कि गुप्ता बन्धुओ की ओर से पालिका के खाते में 5 लाख रुपये मंगलवार को जमा करवाए गए है ।जबकि यूजर चार्ज के 54000 रुपये पूर्व में ही गुप्ता बन्धुओ के द्वारा जमा करवाये जा चुके है।साथ ही उन्होंने बताया कि 30 जून को औली से कूड़ा हटाने के बाद ही खर्च का अंकालन किया जाएगा।
Last Updated : Jun 26, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.