चमोलीः गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र लाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट अलकनंदा के तट पर किया गया.
गोपेश्वर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल का निधन बुधवार रात को हुआ था. उन्होंने गोपेश्वर स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली. चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी दिवंगत सुरेंद्र लाल के परिजनों से मिले और उनके निधन दु:ख व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को हौसला दिया.
ये भी पढ़ेंः गुलदार ने एक और महिला को बनाया अपना निवाला, 3 दिन में दूसरा शिकार
बता दें कि जिला समाज कल्याण अधिकारी चमोली के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सुरेंद्र लाल ने कांग्रेस के टिकट पर गोपेश्वर से साल 2019 में नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. उस दौरान बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा पासवान को हराकर सुरेंद्र लाल गोपेश्वर के नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. नगर अध्यक्ष के देहावसान पर आधे दिन गोपेश्वर के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा.