चमोली: जिले भर में नववर्ष का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस दौरान डीजे की धुन पर स्थानीय लोगों ने जमकर डांस किया. वहीं औली में जीएमवीएन द्वारा आयोजित पार्टी में देर रात तक पर्यटक ढोल-दमाऊं की थाप पर थिरकते रहे.
विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थल औली में इस बार गढवाल मंडल विकास निगम की ओर से नववर्ष की पार्टी के लिये विशेष तौर पर मशकबीन, ढोल और दमाऊं की व्यवस्था की गई थी. जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. रात के 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर नये साल का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
गढ़वाल मंडल विकास निगम प्रबंधक ने बताया कि औली में पर्यटकों के लिए गढ़वाली वाद्य यंत्रों और खाने के लिए गढ़वाली व्यंजनों के खास इंतजामात किये गए थे. जिसमें की झंगोरे की खीर, मडवे की रोटी, गहथ की दाल, पहाड़ी चावल और अन्य गढ़वाली व्यंजन भी पर्यटकों को परोसे गए. जिन्हें औली पहुंचे पर्यटकों ने खूब पसंद किया.