ETV Bharat / state

औली में रोप-वे का लुत्फ उठाने के लिए अब जेब करनी पड़ेगी ढीली, जानें कितना बढ़ा किराया

गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोपवे और औली में संचालित चेयर लिप्ट के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है.

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 1:10 PM IST

GMVN increase ropeway and chairlift

जोशीमठ: गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोप-वे का किराया बढ़ा दिया है. अब सैलानियों को जोशीमठ से औली तक जाने के लिए एक हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा. पहले ये टिकट 750 रुपये था. चेयर लिफ्ट का किराया भी तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये का दिया गया है.

पढे़ं- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, दिये जरूरी निर्देश

चमोली पहुंचने वाले पर्यटकों को रोप-वे और चेयर लिफ्ट का लुत्फ उठाने के लिए अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोपवे और औली में संचालित चेयर लिप्ट के किराए में बढ़ोत्तरी की है. जोशीमठ से औली तक जाने में पर्यटकों को एक हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा, यह टिकट पहले 750 रुपये की थी. चेयर लिफ्ट का किराया भी तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये का दिया गया है.

बता दें, जोशीमठ-औली रोपवे 4.15 किलोमीटर की दूरी है. अधिकांश पर्यटक हिमालय की श्रृंखलाओं का लुत्फ उठाने के लिए रोपवे से सफर तय करते हैं. जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि आगामी सोमवार ले लागू हो जाएंगे.

undefined

जोशीमठ: गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोप-वे का किराया बढ़ा दिया है. अब सैलानियों को जोशीमठ से औली तक जाने के लिए एक हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा. पहले ये टिकट 750 रुपये था. चेयर लिफ्ट का किराया भी तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये का दिया गया है.

पढे़ं- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, दिये जरूरी निर्देश

चमोली पहुंचने वाले पर्यटकों को रोप-वे और चेयर लिफ्ट का लुत्फ उठाने के लिए अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोपवे और औली में संचालित चेयर लिप्ट के किराए में बढ़ोत्तरी की है. जोशीमठ से औली तक जाने में पर्यटकों को एक हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा, यह टिकट पहले 750 रुपये की थी. चेयर लिफ्ट का किराया भी तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये का दिया गया है.

बता दें, जोशीमठ-औली रोपवे 4.15 किलोमीटर की दूरी है. अधिकांश पर्यटक हिमालय की श्रृंखलाओं का लुत्फ उठाने के लिए रोपवे से सफर तय करते हैं. जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि आगामी सोमवार ले लागू हो जाएंगे.

undefined
स्लग-रोपवे से औली का सफर हुआ महंगा
रिपोर्ट-लक्ष्मण राणा-चमोली
एंकर-जोशीमठ-औली रोपवे का सफर महंगा हो गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोपवे और औली में संचालित चेयर लिप्ट का किराया बढ़ा दिया है। जोशीमठ से औली तक जाने में पर्यटकों को एक हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा। जबकि यह टिकट पूर्व में 750 रुपये था। चेयर लिफ्ट का किराया भी तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये का दिया गया है।
बीओ1---

जोशीमठ-औली रोपवे 4.15 किलोमीटर लंबी है। अधिकांश पर्यटक सड़क के बजाय प्राकृतिक सौंदर्य और हिमालय की श्रृंखलाओं का लुत्फ उठाने के लिए रोपवे से ही आवाजाही करते हैं। पूर्व में पर्यटक रोपवे से सफर के लिए 750 रुपये का टिकट खरीदते थे। अब जीएमवीएन ने टिकट में 250 रुपये की बढोत्तरी कर किराया एक हजार रुपये कर दिया है। साथ ही औली में संचालित हो रही 800 मीटर की चेयर लिफ्ट का किराया भी बढ़ा दिया गया है। यहां पूर्व में 300 रुपये का टिकट लेना पड़ता था। अब पर्यटकों को चेयर लिफ्ट में बैठने के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे। जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि आगामी सोमवार से बढ़े हुए रेट से रोपवे और चेयर लिफ्ट में टिकट वितरित किये जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.