ETV Bharat / state

गढ़वाल कमिश्नर ने लिया बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - बदरीनाथ धाम यात्रा

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यात्रियों को किसी भी तरह से परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त की जाए.

Sushil Kumar visit Badrinath
बदरीनाथ में सुशील कुमार
author img

By

Published : May 10, 2022, 8:06 PM IST

Updated : May 10, 2022, 10:39 PM IST

चमोलीः गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार आज बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं और मास्टर प्लान के अंर्तगत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने गढ़वाल विकास निगम में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. मंडलायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए.

विभागवार समीक्षा करते हुए गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने बताया कि इस समय यात्रा बेहद सुखद चल रही है. चार धामों में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं. चारधाम में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गौचर, मंडल, पांडुकेश्वर में रजिस्ट्रेशन केंद्र तत्काल बनाया जाए. ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके.

गढ़वाल कमिश्नर ने लिया बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल कमिश्नर की अधिकारियों को सख्त हिदायत, मुख्यालय से नदारद रहे तो होगी कार्रवाई

समय पर हो यात्रियों का रजिस्ट्रेशनः उन्होंने रजिस्ट्रेशन केंद्र के अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए पुलिस चेक पोस्ट के पास रजिस्ट्रेशन को लेकर फ्लैक्स, होर्डिंग लगाने को कहा. यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पोर्टल की भी जानकारी दी जाए. इसके लिए होटेलियर्स के साथ बैठक कर जानकारी साझा करने को कहा है. ताकि यात्रियों का रजिस्ट्रेशन समय से हो सके. कर्मिशयल वाहनों का भी अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए.

हर दिन देनी होगी वाहनों के रजिस्ट्रेशन की जानकारीः कमिश्नर ने एआरटीओ को हर दिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन की सूचना जिलाधिकारी व एसपी को देने के निर्देश दिए हैं. मुख्य यात्रा पड़ाव पर यात्रियो की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. पार्किंग स्थल पर शौचालय, पानी, लाइट और खाने पीने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. यात्रियों की अधिक संख्या बढ़ने पर धाम परिसर में भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाए. यात्रा मार्ग पर विद्युत सुचारू रखी जाए. मौसम के प्रतिकूल होने पर बिजली की लाइनों को कम समय में ठीक करने के लिए कुशल कार्मिकों की यथा समय डिवीजनों में तैनाती रखी जाए.

यात्रा पड़ाव पर डॉक्टरों की तैनातीः पेयजल विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने पाइप लाइनों को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए. ताकि यात्रियों को यात्रा पड़ाव पर कोई परेशानी न हो. सुलभ शौचालय बढ़ाने के निर्देश दिए. शौचालय का रख रखाव के साथ ही पानी की व्यवस्था परस्पर रखी जाए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए यात्रा पड़ाव पर डॉक्टर्स व स्टाफ की पर्याप्त तैनाती के साथ ही जीवन रक्षक दवाई, एम्बुलेंस की तैनाती यथा समय रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू, यात्रियों को जल्द हो रहे बाबा केदार के दर्शन

बदरीनाथ मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देशः वहीं, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की. कार्यदायी संस्थाओं को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. मजदूरों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके. इससे पहले मंडलायुक्त ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

चमोलीः गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार आज बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं और मास्टर प्लान के अंर्तगत कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने गढ़वाल विकास निगम में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. मंडलायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए.

विभागवार समीक्षा करते हुए गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने बताया कि इस समय यात्रा बेहद सुखद चल रही है. चार धामों में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं. चारधाम में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गौचर, मंडल, पांडुकेश्वर में रजिस्ट्रेशन केंद्र तत्काल बनाया जाए. ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके.

गढ़वाल कमिश्नर ने लिया बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल कमिश्नर की अधिकारियों को सख्त हिदायत, मुख्यालय से नदारद रहे तो होगी कार्रवाई

समय पर हो यात्रियों का रजिस्ट्रेशनः उन्होंने रजिस्ट्रेशन केंद्र के अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए पुलिस चेक पोस्ट के पास रजिस्ट्रेशन को लेकर फ्लैक्स, होर्डिंग लगाने को कहा. यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पोर्टल की भी जानकारी दी जाए. इसके लिए होटेलियर्स के साथ बैठक कर जानकारी साझा करने को कहा है. ताकि यात्रियों का रजिस्ट्रेशन समय से हो सके. कर्मिशयल वाहनों का भी अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए.

हर दिन देनी होगी वाहनों के रजिस्ट्रेशन की जानकारीः कमिश्नर ने एआरटीओ को हर दिन वाहनों का रजिस्ट्रेशन की सूचना जिलाधिकारी व एसपी को देने के निर्देश दिए हैं. मुख्य यात्रा पड़ाव पर यात्रियो की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. पार्किंग स्थल पर शौचालय, पानी, लाइट और खाने पीने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. यात्रियों की अधिक संख्या बढ़ने पर धाम परिसर में भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाए. यात्रा मार्ग पर विद्युत सुचारू रखी जाए. मौसम के प्रतिकूल होने पर बिजली की लाइनों को कम समय में ठीक करने के लिए कुशल कार्मिकों की यथा समय डिवीजनों में तैनाती रखी जाए.

यात्रा पड़ाव पर डॉक्टरों की तैनातीः पेयजल विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने पाइप लाइनों को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए. ताकि यात्रियों को यात्रा पड़ाव पर कोई परेशानी न हो. सुलभ शौचालय बढ़ाने के निर्देश दिए. शौचालय का रख रखाव के साथ ही पानी की व्यवस्था परस्पर रखी जाए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए यात्रा पड़ाव पर डॉक्टर्स व स्टाफ की पर्याप्त तैनाती के साथ ही जीवन रक्षक दवाई, एम्बुलेंस की तैनाती यथा समय रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू, यात्रियों को जल्द हो रहे बाबा केदार के दर्शन

बदरीनाथ मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देशः वहीं, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की. कार्यदायी संस्थाओं को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. मजदूरों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके. इससे पहले मंडलायुक्त ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 10, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.