चमोली: प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदल ली है. मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बारिश के साथ बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं बीते दिन मदमहेश्वर धाम की ऊंची पहाड़ियों में भी जमकर बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है.
गौर हो कि प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं बीते दिन मदमहेश्वर धाम की ऊंची पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है. इन दिनों चारोंधामों सहित बदरीनाथ धाम में कोरोना के मद्देनजर यात्रा बंद है. लेकिन माणा, बामणी गांव और नगर पंचायत सहित देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं.
पढ़ें-Yellow Alert: प्रदेश के इन चार जिलों में बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की आशंका जताई है.
पढ़ें- राजमार्गों से हटाया गया मलबा, यमुनोत्री व गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू
वहीं भारी बारिश के कारण हाईवे भी बाधित हो रहे हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास पत्थर और मलबा आने के कारण बंद हो गया था. जिसे अब बीआरओ की टीम ने आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के समीप बंद था, जिसे एनएच के कर्मचारियों द्वारा खोल दिया गया है.