चमोली: जिले में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से बंद हो गया है. देर शाम तक भी लगातार बारिश होने की वजह से हाईवे को सुचारू नहीं किया जा सका. हाईवे बंद होने से करीब 4000 तीर्थयात्रियों को जगह-जगह रोका गया है.
चमोली पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि रविवार को मौसम सामान्य होने के बाद हाईवे सुचारू हो पाएगा. जिसके बाद तीर्थयात्रियों के वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी. फिलहाल के लिए वाहनों को जगह-जगह रोक दिया गया है. साथ ही यात्रियों के खाने पीने और रहने का इंतजाम किया जा रहा है.
पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात
बता दें कि बदरीनाथ धाम से भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर वापस लौट रहे 3000 तीर्थयात्रियों को धाम में ही रोका गया है. जबकि, 1000 यात्रीयों को अलग-अलग जगहों पर रोका गया है. एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि रविवार को मौसम सामान्य होने पर तीर्थयात्रियो को अपने गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा.