थराली: चमोली दौरे पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने गैरसैंण मुद्दे पर एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार गैरसैंण के नाम पर लोगों को केवल सपने दिखा ही दिखा सकती है. लेकिन अपनी कही गई बात को धरातल पर मूर्त रूप नहीं दे सकती है.
थराली पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि कांग्रेस ने गैरसैंण में विधानसभा भवन बनवाया और राजधानी का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया. वहीं बीजेपी साल 2017 के चुनाव में स्थाई राजधानी गैरसैंण का मुद्दा लेकर आई और जनता को बहकाकर भाजपा ने 57 सीटों पर बहुमत हासिल कर सत्ता हासिल की. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि इन तीन सालों में भाजपा गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, थाली बजाकर किया सरकार का विरोध
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की खबरों पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री को बेस्ट सीएम का अवॉर्ड मिला था. ऐसे में मीडिया में मुख्यमंत्री के बदले जाने की खबरें प्रसारित होने से उनके बेस्ट सीएम के अवॉर्ड पर भी भ्रम पैदा होता है. सवाल ये उठता है कि क्या उन्हें इन अफवाहों के बीच बेस्ट सीएम का अवॉर्ड मिलना चाहिए? या फिर प्रदेश की जनता को ये गुमराह करने की कोई साजिश है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह खुद भाजपा ने ही फैलाई है, जिससे राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है.