ETV Bharat / state

DFO पर वन कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन - वन कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

चमोली और रुद्रप्रयाग के वन कर्मचारियों ने आज बदरीनाथ डीएफओ कार्यालय परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 7:20 PM IST

चमोली: बदरीनाथ डीएफओ की एकतरफा कार्रवाई के विरोध और वन आरक्षियों के उत्पीड़न के खिलाफ आज चमोली और रुद्रप्रयाग के वन कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी जुलूस के साथ वन प्रभाग के परिसर पहुंचे और शीघ्र वन आरक्षी नारायण सिंह रावत के निलंबन को वापस लेने की मांग उठाई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हो जाती, यह आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि नंदप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत वन बीट में इसी साल फरवरी में पेड़ों के अवैध कटान मामले में वन आरक्षी नारायण सिंह रावत को निलंबित किया गया था. वहीं, मौजूदा समय में वह बदरीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज थराली में संबद्ध है. वन आरक्षी संगठन का आरोप है कि वन विभाग की ओर से पीड़ित को प्रत्यावेदन तक का मौका नहीं दिया गया.

DFO पर वन कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप.

पढ़ें- परिवार संग बदरीनाथ पहुंचे अनिल अंबानी, भगवान बदरी विशाल के दरबार में टेका मत्था

वहीं, अभी तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किए बिना कर्मचारी को निलंबन की कार्रवाई से जूझना पड़ रहा है. इस बीच उन्हें आधा वेतन भी निर्गत नहीं की गई. जिससे कर्मचारी को मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ रहा है.

ऐसे में इस मामले को लेकर आज शनिवार को चमोली और रुद्रप्रयाग के वन आरक्षी जुलूस के साथ बदरीनाथ वन प्रभाग परिसर में पहुंचे और यहां धरना-प्रदर्शन किया गया. संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बर्त्वाल ने कहा कि यदि मामले में निष्पक्ष जांच और कर्मचारी की बहाली शीघ्र नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा.

चमोली: बदरीनाथ डीएफओ की एकतरफा कार्रवाई के विरोध और वन आरक्षियों के उत्पीड़न के खिलाफ आज चमोली और रुद्रप्रयाग के वन कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी जुलूस के साथ वन प्रभाग के परिसर पहुंचे और शीघ्र वन आरक्षी नारायण सिंह रावत के निलंबन को वापस लेने की मांग उठाई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हो जाती, यह आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि नंदप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत वन बीट में इसी साल फरवरी में पेड़ों के अवैध कटान मामले में वन आरक्षी नारायण सिंह रावत को निलंबित किया गया था. वहीं, मौजूदा समय में वह बदरीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज थराली में संबद्ध है. वन आरक्षी संगठन का आरोप है कि वन विभाग की ओर से पीड़ित को प्रत्यावेदन तक का मौका नहीं दिया गया.

DFO पर वन कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप.

पढ़ें- परिवार संग बदरीनाथ पहुंचे अनिल अंबानी, भगवान बदरी विशाल के दरबार में टेका मत्था

वहीं, अभी तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किए बिना कर्मचारी को निलंबन की कार्रवाई से जूझना पड़ रहा है. इस बीच उन्हें आधा वेतन भी निर्गत नहीं की गई. जिससे कर्मचारी को मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ रहा है.

ऐसे में इस मामले को लेकर आज शनिवार को चमोली और रुद्रप्रयाग के वन आरक्षी जुलूस के साथ बदरीनाथ वन प्रभाग परिसर में पहुंचे और यहां धरना-प्रदर्शन किया गया. संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बर्त्वाल ने कहा कि यदि मामले में निष्पक्ष जांच और कर्मचारी की बहाली शीघ्र नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.