चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पठियालधार स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में आज पांचवीं शपथ ग्रहण (ओथ सेरेमनी) समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने किया.
शुक्रवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के 43 छात्र-छात्राओं ने अपनी शिक्षा के साथ सेवा और समर्पणता की शपथ ली.
पढ़ें- कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दी. उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा पिछले दो सालों में देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है. लोग अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकले. ऐसे में स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टर, समस्त नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई हैं.
पढ़ें- लापरवाह अफसरों पर बड़ा एक्शन, वन विभाग से बड़े IFS अधिकारियों की हुई छुट्टी, चीफ को भी बदला
नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता कपरवाण ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के प्रवेश के एक वर्ष के अन्तर्गत होता है. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में शिक्षा के साथ सेवा भाव और समर्पणता की शपथ ली जाती है. वर्तमान समय में चमोली नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के तीन बैच संचालित हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज से पास आउट कविता ने पूरे उत्तराखण्ड में उच्च स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.