ETV Bharat / state

पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज, किसानों की बढ़ी परेशानियां - Farmers' troubles increased due to changed weather

तीन दिनों तक मौसम खुशगवार रहने के बाद एक बार फिर से बदल गया है. बुधवार को पिंडर घाटी के ऊंचे बुग्यालों में बर्फबारी और आस पास के इलाकों में बारिश होने के कारण इलाके में ठंड बढ़ गई है.

changed-weather-increased-farmers-problems-in-hilly-areas
एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:55 PM IST

थराली: मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार सही साबित हुआ है. पहाड़ों में सुबह से ही मौसम आंख मिचौली का खेल खेलता नजर आया. कहीं बारिश और कहीं धूप से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दी. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के कारण एक बार फिर से ठंड लौट आई है.

पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज.

तीन दिनों तक मौसम खुशगवार रहने के बाद एक बार फिर से बदल गया है. बुधवार को पिंडर घाटी के ऊंचे बुग्यालों में बर्फबारी और आस पास के इलाकों में बारिश होने के कारण इलाके में ठंड बढ़ गई है. मौसम के लगातार बदलते मिजाज के कारण किसानों को रवि की फसल की कटाई के साथ ही खरीफ की फसलों की बुवाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

पढ़ें- होली के बाद नदी में नहाने गया युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस

सुबह से ही क्षेत्र के आली, बगजी, वेदनी, डुंगीया, नवाली, राजा बुग्यालों सहित भैकलताल, सुपताल, झलताल, ब्रह्मताल में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे रवि की फसल सरसों, जौ, मसूर की फसल तैयार नहीं हो पायी हैं. इसके अलावा निचले क्षेत्रों के कई काश्तकार इसके कारण अब तक आलू की बुवाई भी नहीं कर पाये हैं. कुल मिलाकर कहा जाये तो इस बेमौसमी बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं.

थराली: मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार सही साबित हुआ है. पहाड़ों में सुबह से ही मौसम आंख मिचौली का खेल खेलता नजर आया. कहीं बारिश और कहीं धूप से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दी. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के कारण एक बार फिर से ठंड लौट आई है.

पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज.

तीन दिनों तक मौसम खुशगवार रहने के बाद एक बार फिर से बदल गया है. बुधवार को पिंडर घाटी के ऊंचे बुग्यालों में बर्फबारी और आस पास के इलाकों में बारिश होने के कारण इलाके में ठंड बढ़ गई है. मौसम के लगातार बदलते मिजाज के कारण किसानों को रवि की फसल की कटाई के साथ ही खरीफ की फसलों की बुवाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

पढ़ें- होली के बाद नदी में नहाने गया युवक बहा, तलाश में जुटी पुलिस

सुबह से ही क्षेत्र के आली, बगजी, वेदनी, डुंगीया, नवाली, राजा बुग्यालों सहित भैकलताल, सुपताल, झलताल, ब्रह्मताल में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे रवि की फसल सरसों, जौ, मसूर की फसल तैयार नहीं हो पायी हैं. इसके अलावा निचले क्षेत्रों के कई काश्तकार इसके कारण अब तक आलू की बुवाई भी नहीं कर पाये हैं. कुल मिलाकर कहा जाये तो इस बेमौसमी बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.