चमोली: गोपेश्वर नगर के पास चमोली-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर एक व्यापारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा गठित निगरानी टीम पर चेकिंग के नाम पर लूट करने का आरोप लगाया है.
गोपेश्वर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पीड़ित व्यापारी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की निगरानी टीम ने उनके बैग के साथ छीना झपटी की. उनके बैग में करीब 2 लाख रुपये थे और इस छीना झपटी में 1 लाख 55 हजार रुपये गुम हो गए हैं.
पढ़ें: Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, मैदान में 632 प्रत्याशी
इससे गंगोलगांव के ग्रामीणों ने व्यापारी के समर्थन में निगरानी टीम से पैसे वापस लौटाने की मांग की है. साथ ही हाईवे पर बैठकर रास्ता जाम किया. चुनावी माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस सहित कई राजनितिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे. जहां भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर तैनात है.