ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर नदी किनारे गिरा ट्रक, चालक घायल

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:43 PM IST

तेफना गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी किनारे जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

truck accident
नदी किनारे गिरा ट्रक

चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के तेफना गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी किनारे जा गिरा. जिसमें ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए पीएचसी नंदप्रयाग भेजा. जहां उपचार के बाद चालक की स्थिति सामान्य बताई जा रही हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक नंदप्रयाग से घाट की ओर जा रहा ट्रक तेफना गांव के पास अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी किनारे जा गिरा. बताया जा रहा है कि, इन दिनों घाट नंदप्रयाग सड़क पर ओफसी लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है. जिस कारण जगह-जगह सड़क के किनारों पर मिट्टी फैलाई गई है. घटनास्थल पर भी सड़क खोदी गई थी और मिट्टी सड़क पर ही फैली हुई थी. मिट्टी डाले जाने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी. वहीं, सड़क से मलबा न हटाये जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर नदी किनारे जा गिरा.

पढ़ें: चमोली: घाट में बोलेरो हादसे का शिकार, चालक की मौत, सात घायल

स्थानीय लोगों का कहना है कि, ट्रक के अनियंत्रित होने के बाद ओएफसी लाईन बिछाने का कार्य कर रही कंपनी के द्वारा सड़क किनारे खोदी गई नाली में मिट्टी भरवाई गई. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क किनारे की जा रही खुदाई की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं लिए जाने से लोगों में रोष है.

चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के तेफना गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी किनारे जा गिरा. जिसमें ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए पीएचसी नंदप्रयाग भेजा. जहां उपचार के बाद चालक की स्थिति सामान्य बताई जा रही हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक नंदप्रयाग से घाट की ओर जा रहा ट्रक तेफना गांव के पास अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी किनारे जा गिरा. बताया जा रहा है कि, इन दिनों घाट नंदप्रयाग सड़क पर ओफसी लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है. जिस कारण जगह-जगह सड़क के किनारों पर मिट्टी फैलाई गई है. घटनास्थल पर भी सड़क खोदी गई थी और मिट्टी सड़क पर ही फैली हुई थी. मिट्टी डाले जाने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी. वहीं, सड़क से मलबा न हटाये जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर नदी किनारे जा गिरा.

पढ़ें: चमोली: घाट में बोलेरो हादसे का शिकार, चालक की मौत, सात घायल

स्थानीय लोगों का कहना है कि, ट्रक के अनियंत्रित होने के बाद ओएफसी लाईन बिछाने का कार्य कर रही कंपनी के द्वारा सड़क किनारे खोदी गई नाली में मिट्टी भरवाई गई. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क किनारे की जा रही खुदाई की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं लिए जाने से लोगों में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.