चमोली: जिले के नंदप्रयाग घाट सड़क मार्ग पर सोमवार को एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां शव को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया.
जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी जेसीबी चालक अनीश मलिक (35) जेसीबी लेकर घाट से नंदप्रयाग की ओर आ रहा था. इस दौरान सैंतोली गांव के पास जेसीबी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. जिससे अनीश की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- किसानों का 'भारत बंद', कुंडली बॉर्डर पर किसान की मौत, दिल्ली PCC अध्यक्ष को लौटाया
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची टीम ने शव को खाई से निकाला. पुलिस की ओर से अनीश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.