ETV Bharat / state

DM ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण - master plan works in Badrinath Dham

डीएम हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया.

DM Himanshu Khurana inspected construction works
DM Himanshu Khurana inspected construction works
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 12:33 PM IST

चमोली: डीएम हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट यूनिट (पीआईयू) को बदरीनाथ में प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने और समयबद्धता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.

बदरीनाथ धाम में पहले चरण के तहत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वन-वे लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बदरीश झील का सौंदर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण और बहुउद्देश्यीय/आगन्तुक भवन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है.

डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ जीएमवीएन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए लोक निर्माण विभाग को बदरीनाथ में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वहीं, प्रथम चरण में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और वन वे लूप रोड निर्माण से प्रभावित होने वाले सरकारी और निजी भवन एवं भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने प्राजेक्ट यूनिट के अधिकारियों को प्राइवेट भवनों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: उत्तराखंड में 156 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, राजधानी दून पहले पायदान पर

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए प्रस्तावित कार्याें में तेजी लाना सुनिश्चित करें. जो भी सरकारी एवं निजी भूमि-भवन प्रभावित हो रहे हैं, उनका तत्काल विस्थापन की कार्रवाई पूरी की जाए. जो भी समस्याएं आ रही है उनका तत्काल समाधान करना सुनिश्चित किया जाए. ताकि निर्माण कार्यों में अनावश्यक देरी न हो. जिलाधिकारी ने तप्तकुण्ड, ब्रह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, बदरीनाथ, बामणी गांव में अलकनंदा नदी तटों, साकेत तिराहा, अस्पताल, बस स्टेशन एवं आसपास विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भी कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

चमोली: डीएम हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट यूनिट (पीआईयू) को बदरीनाथ में प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने और समयबद्धता के साथ निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.

बदरीनाथ धाम में पहले चरण के तहत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वन-वे लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बदरीश झील का सौंदर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण और बहुउद्देश्यीय/आगन्तुक भवन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है.

डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ जीएमवीएन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए लोक निर्माण विभाग को बदरीनाथ में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वहीं, प्रथम चरण में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और वन वे लूप रोड निर्माण से प्रभावित होने वाले सरकारी और निजी भवन एवं भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने प्राजेक्ट यूनिट के अधिकारियों को प्राइवेट भवनों को जल्द से जल्द शिफ्ट करने के लिए ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: उत्तराखंड में 156 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, राजधानी दून पहले पायदान पर

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए प्रस्तावित कार्याें में तेजी लाना सुनिश्चित करें. जो भी सरकारी एवं निजी भूमि-भवन प्रभावित हो रहे हैं, उनका तत्काल विस्थापन की कार्रवाई पूरी की जाए. जो भी समस्याएं आ रही है उनका तत्काल समाधान करना सुनिश्चित किया जाए. ताकि निर्माण कार्यों में अनावश्यक देरी न हो. जिलाधिकारी ने तप्तकुण्ड, ब्रह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, बदरीनाथ, बामणी गांव में अलकनंदा नदी तटों, साकेत तिराहा, अस्पताल, बस स्टेशन एवं आसपास विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भी कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.