चमोली: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से आयोजित डीएलएड प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है. चमोली जिले में 12 केंद्रों में परीक्षा आयोजित हुई. मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत 2364 में से 1229 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 1135 अनुपस्थित रहे.
पढ़ें- उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानें कैसा रहा पहला दिन
जिसके बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्षों में बैठने की अनुमति दी गई. जिले में राइंका गोपेश्वर, बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर, गुरुराम राय इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, श्रीरामचंद्र भट्ट इंटर कॉलेज, राइंका माणा-घिंघराण, ग्वाड़-देवलधार, कर्णप्रयाग, गौचर और लंगासू में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.