चमोली: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर जिला कारागार में आमरण अनशन पर बैठे कैदी प्रवीण कुमार की तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दे कि बीते 19 सितंबर को पुरसाड़ी जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रवीन कुमार सिंह ने गैरसैंण का स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर बैरक में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया था. 14 सितंबर को ही प्रवीण को जिला कारागार में लाया गया था.
जेलर प्रमोद पांडे ने बताया 19 सितंबर को प्रवीन के लिए बैरक में खाना ले जाया गया, लेकिन उसने उस दिन से आज तक खाना नहीं खाया. बीते सोमवार रात को तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में पुलिस की देखरेख में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: BJP महिला मोर्चा की बैठक: मदन कौशिक बोले- AAP पहले अपने राज्य में पूरी करे घोषणा
प्रवीण कुमार ने बताया तीन साल पूर्व गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान मेरे साथ 39 लोगों को बलवा, आपराधिक बल का प्रयोग करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. 38 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. सभी को न्यायालय से जमानत मिल चुका है. मैंने कानून का पालन करते हुए खुद जेल जाना स्वीकारा किया.