थराली: नारायणबगड़ विकासखंड में पिंडर नदी के किनारे एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की.
पढ़ें- सरकारी विभागों ने जमकर पिया पानी, 12 करोड़ का बिल देने में आनाकानी
मृतक की शिनाख्त शिवराज सिंह नेगी (38) गांव जाख तहसील भवाली जिला नैनीताल के रूप में हुई है, जो हाल ही में चमोली जिले के देवाल में रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट ने बताया कि अभीतक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.