चमोली: ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने वाहन में फंसे चालक को बमुश्किल बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
चौकी प्रभारी गोचर मानवेंद्र सिंह गुसांई ने बताया कि गौचर में एक ट्रक डॉट पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने हेल्पर को वाहन से बाहर निकाला, वहीं वाहन चालक बस में फंसा हुआ था, जिसे टीम ने बमुश्किल बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम चंद्रमोहन सिंह (30) पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम कोठियाल सेंड थाना चमोली का रहने वाला है.
पढ़ें-छाम मैंडखाल मार्ग पर वाहन का स्टीयरिंग फेल, बड़ा हादसा टला, घंटों तक फंसे रहे यात्री
वहीं दूसर व्यक्ति सुनील राणा (27) पुत्र स्वगीय दलवीर सिंह राणा, निवासी गरुड़ गंगा थाना जोशीमठ का रहने वाला है.दोनों घायलों को उपचार हेतु गोचर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बताया कि ट्रक ऋषिकेश से सामान लेकर पीपल कोठी जा रहा था, अंधेरा होने के कारण चालक को नींद की झपकी आने से वाहन हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.