ETV Bharat / state

कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग पर कार के ऊपर गिरी चट्टान, दंपति की दर्दनाक मौत - कर्णप्रयाग ग्वालदम मार्ग पर कार पर गिरा पत्थर

कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क मार्ग पर बगोली के पास एक कार के ऊपर चट्टान टूटकर गिरने से कार के परख्च्चे उड़ गए. इस घटना में कार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जो मूलरूप से गांव मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले थे.

http://10.10.50.75//uttarakhand/03-July-2022/uk-cha-01-2-mout-vis-uk10003_03072022170040_0307f_1656847840_234.jpeg
http://10.10.50.75//uttarakhand/03-July-2022/uk-cha-01-2-mout-vis-uk10003_03072022170040_0307f_1656847840_234.jpeg
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:23 PM IST

चमोली: कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटरमार्ग पर बगोली से कुछ दूरी पर शिव मंदिर के पास एक चलती कार के ऊपर एक चट्टान गिर गई. जिसके कारण दंपति की कार के अंदर दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जेसीबी को बुलवाया और स्थानीय लोगों की मदद से कार के ऊपर गिरी चट्टान को हटाया गया. जिसके बाद कार के अंदर से दंपति के क्षत विक्षत शवों को बार निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है. मृतक कार सवार दंपति की शिनाख्त बलबीर सिंह (उम्र 45 वर्ष) और सावित्री देवी (उम्र 4 वर्ष) के रूप में हुई है. जो मूलरूप से गांव मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी देहरादून से गांव जा रहे थे.

पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से सिरोबगड़ में बंद, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी लाइन

वहीं, मृतक बलवीर सिंह की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भिजवाया गया है.

चमोली: कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटरमार्ग पर बगोली से कुछ दूरी पर शिव मंदिर के पास एक चलती कार के ऊपर एक चट्टान गिर गई. जिसके कारण दंपति की कार के अंदर दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जेसीबी को बुलवाया और स्थानीय लोगों की मदद से कार के ऊपर गिरी चट्टान को हटाया गया. जिसके बाद कार के अंदर से दंपति के क्षत विक्षत शवों को बार निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है. मृतक कार सवार दंपति की शिनाख्त बलबीर सिंह (उम्र 45 वर्ष) और सावित्री देवी (उम्र 4 वर्ष) के रूप में हुई है. जो मूलरूप से गांव मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी देहरादून से गांव जा रहे थे.

पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से सिरोबगड़ में बंद, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी लाइन

वहीं, मृतक बलवीर सिंह की गांव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भिजवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.