थराली: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. थराली में सोमवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. युवक को ग्वालदम के चायखाना क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था.
जानकारी के मुताबिक युवक महाराष्ट्र से लौटा था. एक जून को उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को भराड़ीसैंण में आइसोलेट कर दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,362 पहुंचा, 528 हुए स्वस्थ
प्रशासन ने युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है. उसके संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके.