थराली/चमोली: दूसरी लहर में कोरोना उत्तराखंड के गांवों में पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर गांवों में बुखार और खांसी जुकाम से ग्रामीणों के पीड़ित होने की बात कही जा रही है. जिसका संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग भी लगातार इन गांवों में कैम्प लगाकर सैंपलिंग भी कर रहे हैं. लेकिन गांव की आबादी के मुताबिक बहुत कम लोग ही सैम्पलिंग में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
थराली विकासखण्ड में एक माह में 275 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इनमें से 159 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं, जबकि 119 लोग अभी भी आइसोलेशन में हैं. वहीं कोरोना से थराली में एक ढाई माह की बच्ची की मौत भी हुई है. राहत की बात ये है कि थराली से संक्रमण की गंभीर स्थिति के चलते 6 लोगों के साथ ही 3 गर्भवती महिलाओं को रेफर किया गया है. बाकी सभी होम आइसोलेशन में ही रह रहे हैं. जो लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, वे भी अधिकांश घर पर ही रहकर ठीक हुए हैं.
थराली विकासखण्ड के 48 गांवों में से 21 गांवों तक कोरोना अपने पैर पसार चुका है. वहीं, देवाल विकासखण्ड में कोरोना के 73 केस हैं, जिनमें से 15 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 68 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में हैं.
नारायणबगड़ विकासखंड अब तक कोरोना के कुल 214 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 92 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, 139 लोग अभी भी आइसोलेट हैं. यहां भी 14 गांव इस समय संक्रमण की जद में हैं. एक ही दिन में 41 कोरोनापॉजिटिव आने से यहां के डुंगरी गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कम हो रहा कोरोना की दूसरी लहर का असर, आंकड़े कर रहे तस्दीक
कुल मिलाकर थराली विधानसभा के तीनों विकासखंडों में दूसरी लहर में कोरोना के कुल 566 मामले आये हैं, जिनमे से 266 लोग इस संक्रमण से उबर भी चुके हैं. आज की तारीख तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 326 लोग आइसोलेशन में रह रहे हैं. तीनो विकासखंडों से कुल 12 लोगों को होम आईओलेशन से निकालकर रेफर करने की नौबत आयी है.
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने किया सहयोग
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस और 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई है. एंबुलेंस गोविंदघाट और जोशीमठ गुरुद्वारे में जरुरतमंदों के लिए हर समय निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी. सोमवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस मुहैया कराई जाएगी. अगर मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हुआ तो उन्हें ऑक्सीजन कंसेट्रेटर से तत्काल उपचार दिया जाएगा. होम आईशूलेशन में रह रहे जरुरतमंदो के उपयोग हेतु ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर घर के लिए भी दिया जाएगा.